माया-मुलायम,अखिलेश समेत राजनाथ को भी जल्द खाली करना होगा सरकारी बंगला

0 11

लखनऊ — सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख के बाद उत्तर प्रदेश राज्य संपत्ति विभाग ने 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों को जल्द दिनों के अंदर सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भेजा है. राज्य संपत्ति विभाग की ओर से जारी  इस नोटिस में पूर्व सीएम एनडी तिवारी, कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह, मायावती और अखिलेश यादव के नाम शामिल है.

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मिनिस्टर्स सैलरिज, अलाउंस और अन्य सुविधा वाले कानून में संशोधन को असंवैधानिक करार दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा कि एक बार मुख्यमंत्री अपने पद से हट जाता है तो वह एक आम नागरिक हो जाता है.

Related News
1 of 296

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का असर यूपी के 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों पर पड़ेगा. इन सभी में से सबसे बड़ा बंगला, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का है. राज्य संपत्ति विभाग के सूत्रों के मुताबिक, मुलायम सिंह का बंगला 2,436 वर्गमीटर में फैला है और इसमें 25 कमरे हैं. 5 विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित इस बंगले का बेसिक किराया भी महज 4, 212 रुपये है. बेसिक किराए में वाटर टैक्स और गृहकर को जोड़कर मासिक किराया वसूला जाता है. जबकि मौजूदा समय में लखनऊ में एक बीएचके फ्लैट का किराया 6 हजार से 7 हजार के बीच है.

वहीं चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं बसपा सुप्रीमो मायावती का सरकारी बंगला 13ए मॉल एवेन्यू है. इस बंगले का किराया भी 4,212 ही है. हालांकि कहा जा रहा है कि शायद मायावती को बंगला खाली न करना पड़े क्योंकि उनके निवास के आधे हिस्से में आंबेडकर और कांशीराम के स्मारक बने हुए हैं.इसके अलावा राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और एनडी तिवारी का बंगला भी मॉल एवेन्यू में ही है.

जबकि मुलायम के ठीक बगल वाला बंगला, 4 विक्रमादित्य मार्ग उनके बेटे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का है. यही नहीं इन दोनों बंगलों के बीच अंदर से ही आने-जाने का रास्ता भी है.इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बंगला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी निवास 5 कालिदास मार्ग के बगल में ही है. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...