भू – माफियाओं से परेशान, आत्महत्या करेगा किसान !

0 56

बलिया– यूपी को भू माफियाओ से मुक्ति दिलाने वाली योगी सरकार के वादे खोखले साबित हो रहे है। यह देखने को मिला बलिया जनपद के सुखपुरा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में ;

जहा शहर से करीब होने के कारण एक किसान की जमीन को भू माफिया कब्ज़ा करने में लगे है और किसान न्याय न होने पर आत्महत्या की बात कह रहा तो वही नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि योगी सरकार भू माफियाओ को संरक्षण दे रही है | 

कहते है हिन्दुतान गांव में बसता है पर बिडंबना देखिये गांव को विकास के नाम पर तमाम योजनाए चलाये जाते और अरबो रूपये खर्च किये जाने के बावजूद दलालो और भू माफियाओं से गांव का अस्तित्व खतरे में है | जहा एक तरफ योगी सरकार एंटी भू माफिया टीम का गठन कर प्रदेश को भू माफियाओ से मुक्त कराने की बात करती है तो दूसरी तरफ आम आदमी और छोटे किसान भू माफियाओ के चुगल में ऐसे फसता जा रहा है। उसे अपनी ही जमीन को बचाने के लिए सरकार के सामने गिड़गिड़ाना पड़ रहा है। 

Related News
1 of 1,456

बलिया जनपद का हनुमानगंज गांव का किसान अपनी जमीन बचाने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है। जिले के आला अधिकारिओ सहित मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चूका यह किसान अब आत्महत्या की बात कर रहा है | 

पीड़ित किसान हीरालाल का कहना है कि जमीन पर अबैध कब्जा एक संगठित अपराध के रूप में सामने आ रहा है। जहा भू माफिया सीधे साधे लोगो की जमीन को हड़पने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरपयोग कर पैसा कमाने की होड़ में लगे है। 

हीरा लाल वर्मा का मामला बस बानगी भर है | बलिया में ऐसे तमाम लोग है जिनकी ज़मीन  पर भू माफिया कब्जा करने की कोशिश में है | बलिया में भू माफियाओ ने सरकारी मशीनरी का लू पोल का फायदा उठाते हुए वर्ष 1980 -81 में कबाले करने के दौरान फोटो नहीं लगता उस समय फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसानो का जमीन कब्ज़ा करने में लगे है | 

(रिपोर्ट – मनोज चतुर्वेदी , बलिया )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...