येदियुरप्पा ने ली कर्नाटक मुख्यमंत्री पद की शपथ , कांग्रेस का प्रदर्शन

0 29

बेंगलुरु–दो दिन चले नाटकीय सियासी घमासान के बाद कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई आर वाला ने भारतीय जनता पार्टी नेता बीएस येदियुरप्पा को गुरुवार को शपथ दिलाई। वह तीसरी बार राज्य के सीएम बने हैं और राज्य के 25वें मुख्यमंत्री हैं। 

Related News
1 of 613

अब येदियुरप्पा के सामने सबसे बड़ी चुनौती विधायकों के हस्ताक्षर जुटाकर बहुमत साबित करना है। इसी बीच कांग्रेस के नेताओं ने बेंगलुरु असेंबली में अपना विरोध-प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है। राज्यपाल ने बीजेपी को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है। 

इस दौरान आरआर नगर में भी वोटिंग कराई जाएगी जहां 12 मई को वोट नहीं पड़े थे। सभी का ध्यान अब इस बात पर है कि सदन में जब बहुमत साबित करने का समय आएगा तब विधानसभा अध्यक्ष कौन होगा। इसी बीच कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि बहुमत न होने के बाद भी बीजेपी की सरकार बनना संविधान का मजाक उड़ाना है। आज सुबह जब बीजेपी अपनी खोखली जीत का जश्न मना रही होगी तो भारत लोकतंत्र की हार का शोक मनाएगा।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...