Swati Maliwal ने दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानें क्यों छोड़ी कुर्सी

0 168

Swati Maliwal DCW President : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। स्वाति मालीवाल ने अपना इस्तीफा दिल्ली की केजरीवाल सरकार को भेज दिया है। दरअसल स्वाति मालीवाल के इस्तीफे के पीछे की वजह यह है कि आप सरकार ने उन्हें राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है।

राज्यसभा जाएंगी स्वाति मालीवाल

बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर किए हैं। इसमें दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Delhi Commission for Women Chairperson Swati Maliwal) को प्रमोट करने का फैसला किया है। मालीवाल को पहली बार राज्यसभा भेजने के लिए नामित किया गया है।

स्वाति के अलावा संजय सिंह और एनडी गुप्ता को लगातार दूसरी बार राज्यसभा भेजने के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। आप पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने शुक्रवार को तीनों नामों पर मुहर लगा दी। दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों पर 19 जनवरी को चुनाव होना है। नामांकन प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हो गई है। तीनों मौजूदा राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है। 2018 में आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह के अलावा सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता को दिल्ली से राज्यसभा भेजा था।

गिरफ्तार होंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल !

Related News
1 of 615

कोर्ट से संजय सिंह को भी मिली मंजूरी

वहीं दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली एक्साइज घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राज्यसभा सदस्य के तौर पर नामांकन दाखिल करने की इजाजत दे दी है। विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के इस आदेश के बाद अब संजय सिंह नामांकन दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर सकेंगे। संजय सिंह का राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यकाल खत्म हो रहा है।

वह आम आदमी पार्टी से दिल्ली से राज्यसभा सदस्य हैं। राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 जनवरी है। संजय सिंह ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर नामांकन दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने की इजाजत मांगी थी। संजय सिंह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। संजय सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...