सरकार का बड़ा ऐलान, नए साल से 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर

0 163

जयपुरः नया साल एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के लिए भी खुशियां लेकर आएगा। सरकार नए साल पर जनता को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की है कि नए साल यानी 1 जनवरी से LPG गैस सिलेंडर सस्ता हो जाएगा। दरअसल उज्ज्वला और बीपीएल गैस कनेक्शन धारकों सब्सिडी योजना के तहत अब 450 रुपये में सिलेंडर मिलेगा।

एक जनवरी से 450 में मिलेगा गैस सिलेंडर

बता दें कि गहलोत सरकार में उज्ज्वला और बीपीएल गैस कनेक्शन धारकों को 500 रुपए में सिलेंडर मिलता था। लेकिन राजस्थान में सत्ता परिर्वतन के बाद नियम भी बदल गए। अब बीजेपी की भजनलाल सरकार 1 जनवरी से 450 रुपए में सिलेंडर देना शुरू करेगी।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने ट्वीट किया, ‘मोदी जी की गारंटी’ यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी। ‘जो कहा गया वह किया गया।’ उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के सर्वसमावेशी मंत्र से प्रेरणा लेते हुए, सुशासन के लिए समर्पित राजस्थान सरकार ने हर बीपीएल परिवार और उज्ज्वला योजना के हर लाभार्थी परिवार को गैस उपलब्ध कराई है। 450 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है, जिसकी शुरुआत 1 जनवरी से होगी। शर्मा ने लिखा, डबल इंजन की भाजपा सरकार राजस्थान की मातृशक्ति के सम्मान, उत्थान और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें..दिल्ली-लखनऊ समेत 7 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप

Related News
1 of 1,063

मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने चुनावी घोषणापत्र में इसकी घोषणा की थी। इससे पहले दिन में, शर्मा ने टोंक में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि सिलेंडर 450 रुपये में दिया जाएगा और सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी और सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी। उन्होंने कहा, हम अपने घोषणापत्र के आधार पर राजस्थान की जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अपराधियों को दी सख्त चेतावनी

शर्मा ने यह भी कहा कि महिला सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है और अपराधियों को भाजपा शासन में अपराध करना बंद करने की चेतावनी दी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पेपर लीक मामले सहित पिछली कांग्रेस सरकार के घोटालों की जांच की जाएगी। राज्य सरकार ने पहले ही पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एक एसआईटी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारियों की अध्यक्षता में एक ‘एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स’ का गठन किया है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...