एक और फ्लाईओवर यहां दे रहा मौत को दावत..,रोज़ाना गुजरते हैं 5000 मौरंग लदे ट्रक
फतेहपुर– बनारस में हुई निर्माणाधीन फ्लाईओवर की घटना से हुई मौत के बाद जहाँ प्रदेश में काबिज योगी सरकार हरकत में आयी है ; वहीँ फतेहपुर जिले में दिल्ली हावड्रा रेलवे मार्ग के ऊपर बने जिले का पहला फ्लाईओवर की स्थिति काफी ख़राब है।
जगह जगह गड्ढा होने के साथ लोहे का सरिया निकला हुआ है जो राहगीरों के लिए मौत को दावत दे रहा है। फ्लाईओवर की स्थिति काफी जर्जर होने के साथ आने जाने वाले भारी वाहनों के गुजरने से पूल का हिस्सा हिलने लगता है। अभी कुछ दिन पहले इसी कारण से एक बड़ा हादसा हुआ था। जिसके बाद भी जिला प्रसाशन ने इसे ठीक कराने की नहीं सोची।
यह फ्लाईओवर पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह के कार्यकाल के समय पर बना था ; जिसका खुद पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने उद्घाटन किया था। वहीँ लोगों ने बताया की इस पूल से प्रतिदिन 5000 मोरम लदे ट्रको का आवागमन होता है। फ्लाईओवर की स्थिति काफी जर्जर है और कई जगह लोहे का सरिया निकला हुआ है जिससे हमेशा कोई न कोई हादसा होता रहता है और शायद जिला प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। इसलिए इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
वहीँ इस मामले में डीएम कुमार प्रशांत ने बताया की पूल पर लोहे का सरिया निकला हुआ है। पीडब्लूडी के अधिकारिओं को बुलाकर पंचिंग करने का काम कराया जाएगा। सवाल यह उठता है की इस पूल से रोजाना अधिकारिओं की गाड़ियां निकलती हैं तो उन्हें यह फ्लाईओवरकी जर्जर स्थिति क्यों नहीं दिखती। वर्तमान में जिले में कुल 6 फ्लाईओवर हैं।
(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )