यूपीएसआईडीसी में प्लॉट रजिस्ट्री के नाम पर मांगी रिश्वत,मंत्री ने भी देखा वीडियो
अलीगढ़–अलीगढ़ में यूपीएसआईडीसी में प्लॉट की रजिस्ट्री कराने के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत पीड़ित द्वारा वीडियो बनाकर भाजपा के बरौली विधायक दलवीर सिंह से की गयी। इस मामले पर विधायक ने मंत्री से बात की है।
अलीगढ़ के यूपीएसआईडीसी में इकराम नाम के व्यक्ति के नाम पर प्लाट आवंटित हुआ जिस की रजिस्ट्री कराने के संबंध में पीड़ित द्वारा सभी औपचारिकताएं अप्रैल माह में ही पूरी कर ली गई थी। लेकिन लिपिक सुबोध भटनागर सारी कार्यवाही के बाद भी रजिस्ट्री कराने के नाम पर कार्यालय के चक्कर कटवा रहे थे पीड़ित व्यक्ति के द्वारा जब इस बारे में ज्यादा दबाव बनाया गया तो आरोपी लिपिक ने उनसे ₹5000 रिश्वत की मांग की उसके उपरांत पीड़ित द्वारा ₹3000 दिए जाने का एक वीडियो भी बना लिया गया।
इतने होने के बावजूद भी आरोपी लिपिक ने रजिस्ट्री नहीं कराई तो पीड़ित द्वारा उक्त मामले की जानकारी बरौली के भाजपा विधायक दलवीर सिंह को दी गई। उनके द्वारा रिकॉर्डिंग देखने व फोन की रिकॉर्डिंग सुनने के उपरांत इस पूरे मामले की शिकायत विभागीय मंत्री सतीश महाना से की गई है। इस पर उनके द्वारा प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ )