राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर लखनऊ में निकाली गई जागरूकता रैली

0 16

लखनऊ — 16 मई यानी विश्व डेंगू दिवस पर यूपी स्वास्थ्य विभाग डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है। वहीं आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ 1090 चौराहा से लेकर कैंसर इंस्टिट्यूट तक जन जागरूकता रैली निकली गई।

रैली स्वास्थ्य विभाग के कई आलाधिकार के साथ सैकड़ों नर्सिंग छात्र शामिल हुए। इस जन जागरूकता रैली में नुक्कड़ नाटक व डेंगू बचाव फॉगिंग और दवा के छिड़काव के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक किया।

Related News
1 of 296

इस दौरान डेंगू दिवस पर डेंगू से बचाव के बारे में स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ एस.के सक्सेना ने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ ही मच्छरों से होने वाली बीमारियों को लेकर फॉगिंग और दवा के छिड़काव के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। डेंगू बुखार के प्रति आम लोगों में जागरूकता लाने के लिए 16 मई को विश्व डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि नगर निगम के सहयोग से पिछले तीन साल से नियमित अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का ही प्रभाव है कि पिछले तीन साल में डेंगू के साथ मच्छरों से होने वाली अन्य बीमारियों में भी कमी आई है। उन्होंने कहा कि पानी एकत्रित करने वाले स्त्रोत भी खाली करवाए जाएंगे क्योंकि डेंगू एक वायरल बुखार है। इसका मच्छर साफ पानी में पैदा होता है। 

डेंगू से बचने के तरीके…

  • रात में सोते समय मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाले साधनों का उपयोग करें।
  • मच्छरों से बचने के लिए हाथ या पैर दिखने वाले परिधानों का उपयोग न करें।
  • कपड़ें ऐसे पहने जिसमें हाथ पैर खुला न रहें।
  • पानी को एक जगह स्थिर न रहने दें।
  • आमतौर पर मच्छरों के प्रजनन की प्रमुख जगहों में प्लास्टिक के बर्तन, बाल्टी, वाहनों के टायर्स, जल शीतलक (वाटर कूलर), पालतू जीव-जंतुओं के पानी पीने के बर्तन और फूलदान शामिल हैं।
  • सुनिश्चित करें कि सप्ताह में कम से कम एक बार उन्हें अवश्य साफ़ किया जाये।
  • अपने आसपास के परिवेश में धुआं या कीटनाशकों के छिड़काव का उपयोग करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...