AMU विवाद : इस फोटो के कारण एएमयू प्रशासन ने जिम इंस्ट्रक्टर को किया निलंबित

0 24

अलीगढ़– अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर को हिंदूवादी संगठन के युवक के सम्मान समारोह में शामिल होना महंगा पड़ गया। एएमयू प्रशासन ने जिम प्रशिक्षक को  निलंबित कर दिया है। वही छात्रों का धरना लगातार जारी है और एसएसपी अलीगढ़ ने छात्रों की मांग पर सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

Related News
1 of 1,456

 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंदूवादी संगठन और एएमयू छात्रों के बीच में हुई झड़प के आरोप में गिरफ्तार किए गए हिंदूवादी संगठन के अमित गोस्वामी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसके बाद जमानत के बाद जब बाहर आने पर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने उनका सम्मान समारोह रखा। 

इस सम्मान समारोह में एएमयू के जिम प्रशिक्षक  मजहर उल कमर  शामिल हुए इसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से  एएमयू प्रशासन को जब लगी तो उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी किया जिसका जवाब उनके द्वारा संतोषजनक नहीं दिए जाने पर उनको निलंबित कर दिया और उसके उपरांत एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है।

इसके साथ ही छात्रों का धरना लगातार जारी है जिसमें कुछ छात्रों द्वारा सुरक्षा की मांग की गई थी जिसको लेकर एसएसपी अलीगढ़ द्वारा उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया गया साथ ही अमुवि प्रशासन  को एक पत्र भी लिखा गया है जिसमें कहा गया है कि छात्र संघ के पदाधिकारी द्वारा धरने का राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया जा रहा है अगर छात्रों को किसी भी आपात स्थिति में आवश्यकता पड़ती है तो तत्काल पुलिस को सूचित कर दें पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...