हरदोईःआदमखोर कुत्तों के बाद अब ‘सूअर’ का आतंक, आधा दर्जन लोगों को किया जख्मी

0 26

हरदोई — उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कुत्तों के हमले से कई बच्चों की मौत की खबरों के बाद वैसे भी लोग सहमे हुए हैं।  हरदोई जिले के पड़ोसी जिला सीतापुर में कुत्तों के आतंक की कहानी वैसे भी लोगों को भयभीत किए हुए हैं ऐसे में यूपी के हरदोई जिले में शहरी इलाके में

 आज सूअरों ने आतंक मचा कर आधा दर्जन लोगों पर हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया।  सूअरों के हमले से कई लोगो के घायल होने के बाद भयभीत मोहल्ले के लोग रात को हाथ में लाठी डंडे लेकर चौकीदारी करने में जुटे है। 

Related News
1 of 1,456

गौरलतल है कि  हाथों में लाठी डंडे पकड़े बच्चे से लेकर जवान तक सब एक ऐसी दहशत में भरे हुए हैं जो इस इलाके में सुअरो ने फैलाई है। दरअसल शहर कोतवाली के वैटगंज इलाके में आज रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब सूअरों के झुंड ने अचानक मोहल्ले में हमला बोल दिया। सूअरों की चपेट में जो भी आया वह लहूलुहान हो गया। सुअरो के अचानक हमलावर होने से पूरे मुहल्ले में कोहराम मच गया। लोग लाठी डंडे लेकर मौके पर दौड़े तो लोगो की जान बच पायी। 

सुअरो के हमले से घायल होकर कई लोग अस्पताल में अपना उपचार कराने पहुंच गए। अचानक हुए सुअरो के हमले से पूरे मुहल्ले में भय फ़ैल गया। भयभीत मोहल्ले के लोग ने सुअरो के हमले और कई लोगो के घायल होने की  प्रशासन को सूचना भी दी लेकिन किसी के ना पहुंचने पर मोहल्ले के लोग हाथ में  खुद ही लाठी डंडे लेकर सुअरो से बचाव के लिए समूह बनाकर घूम रहे हैं।कुत्तो के आतंक के बाद सुअरो ने जिस तरह लोगो को निशाना बनाया है उससे स्थनीय लोग आतंकित है। 

(रिपोर्ट-सुनिल अर्कवंशी,हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...