लखनऊ में तेज आंधी तूफान के साथ गिरे ओले, प्रदेश में 42 की मौत
लखनऊ– राजधानी लखनऊ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया। रविवार शाम तेज आंधी और बारिश से लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। वही शहर में आंधी और बारिश के साथ ओले भी पड़े। उधर, मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
अगर हम बात करें पूरे प्रदेश की तो करीब 42 लोगों की मौत हुई है जबकि 68 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है।जानकारी के मुताबिक यूपी के संभल में ट्रैक्टर पर पेड़ गिर जाने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई है। गाजियाबाद के लाल कुआं के पास भी एक कार पर एक पेड़ गिर जाने से एक शख्स की मौत हो गई। इस दुर्घटना में चार से पांच लोग घायल भी हुए हैं।
वहीं रामपुर में आंधी-तूफान के खतरे को देखते हुए सोमवार को स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया गया है। बिजली गिरने की वजह से बुलंदशहर के गांव में झोपड़ियों में आग भी लग गई। उधर, मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में उत्तर प्रदेश के वाराणसी, इलाहाबाद, संत रविदासनगर, चंदौली, मीरजापुर, आजमगढ़, जौनपुर, सुलतानपुर, मऊ, देवरिया, बलिया, गाजीपुर समेत कई अन्य जिलों में बारिश और धूल भरी आंधी आने की चेतावनी जारी की गई है। इन सभी इलाकों में मौसम विभाग ने प्रशासनिक अधिकारियों को मौसम को लेकर सतर्क रहने और सभी जरूरी इंतजाम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
हवाई यातायात पर भी दिखा असर
बीते रविवार को उत्तर भारत के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है। रविवार को राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद हवाई और रेल यातायात पर भी असर पड़ा है। इसके साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर भी विमानों की आवाजाही भी रोक दी गई है।