World Cup 2023: क्रिकेट के ‘महाकुंभ’ का आज से आगाज, 10 मैदान, 10 टीमें…46 दिन होगा घमासान
ENG vs NZ ODI World Cup 2023: क्रिकेट का ‘महाकुंभ’ का आज से आगाज हो रहा है। महीनों से इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों का आज इंतजार पूरा हुआ। ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
उम्मीद है कि ओपनिंग मैच में फाइनल जैसा रोमांच देखने को मिलेगा। क्योंकि केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम ने पिछली बार यानी वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल खेला था। तब उसे इंग्लैंड के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा था।
दरअसल यह फाइनल मुकाबला काफी विवादास्पद रहा था। जिसकी हर तरफ आलोचना हुई थी। ऐसे में एक बार फिर यह दोनों पुरानी दुश्मन टीमें इस बार वर्ल्ड कप का ओपनिंग मुकाबला खेलेंगी। इस बार वो नियम भी नहीं है, जिसके चलते इंग्लैंड विजेता बना था। ऐसे में कीवी टीम अपनी उस पुरानी हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी।
ये भी पढ़ें..Asian Games 2023: ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा ने अब चीन में लहराया तिरंगा, भारत के दिलाया एक और गोल्ड
जोश है दोनों टीमें
बता दें कि दोनों टीमें पहला मैच जीतकर अपने अभियान का आगाज करना चाहेंगी । हालांकि केन की गैरमौजूदगी न्यूजीलैंड के लिए परेशानी का सबब बन सकती है, लेकिन फिर भी टीम के वर्ल्ड कप प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने कमाल का खेल दिखाया है। बड़े मौकों पर टीम अलग मूड में नजर आती है।हालांकि, भारतीय पिच पर ये मैच दोनों टीमों के लिए आसान नहीं होने वाला है।
भारत पहली बार अकेले कर रहा मेजबानी
गौरतलब है कि इस बार विश्व कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारतीय धरती पर खेला जाना है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी अकेले करने जा रहा है। इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 विश्व कप की संयुक्त मेजबानी की थी। इस बार वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं।
इनमें से 8 टीमों को सीधे प्रवेश मिला है, जबकि श्रीलंका और नीदरलैंड ने विश्व कप क्वालीफायर के जरिए इस मेगा इवेंट के लिए अपनी जगह पक्की की है। हालांकि इतिहास में यह पहली बार होगा जब दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज टीम विश्व कप नहीं खेलेगी। दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफायर राउंड में हारकर बाहर हो गई है।
भारतीय टीम 8 अक्टूबर से करेगी अपने अभियान की शुरूआत
भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं, इसमें कुल 45 मुकाबले होंगे। प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य 9 टीमें से खेलेंगी, जिसमें टॉप चार टीमें नॉक-आउट चरण (सेमीफाइनल) के लिए क्वालिफाई होंगी।
इसके बाद पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करता है तो वह अपना सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेलेगा।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)