दो पक्षों के बीच हुए खुनी संघर्ष में गई गर्भवती की  जान

0 24

बहराइच — जिल विसेसरगंज इलाके में एक मवेशी को बचा खाना दिए जाने पर देर रात मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर पथराव हो गया। जिसके चलते दोनों पक्षों की एक-एक युवती घायल हुई थी। दोनों पक्षों की तहरीर पर एनसीआर दर्ज हुई थी।

एक घायल गर्भवती युवती की विशेश्वरगंज सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किए जाने पर रास्ते में ही शुक्रवार की देर रात में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजते हुए पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है ।

बता दें कि विशेश्वरगंज थाने के गुजरात के मजरे नतईपुरवा निवासी रामधीरज की गाय को गुरूवार की रात में प्रीती पत्नी कमलेश कुमार ने बचा खाना खिला दिया था। कुछ देर बाद गाय की हालत बिगड़ गई। इसी को लेकर प्रीती व सुशीला पत्नी धीरज में कहासुनी होने लगी। जो  दोनों पक्षों में मारपीट में बदल गयी। दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। जिसमें एक पक्ष से सुशीला व दूसरे पक्ष से प्रीति को चोटें आई। सुशीला की तहरीर पर गुरुवार की रात में भोंपू सहित चार को नामजद कर मारपीट की धारा में केस दर्ज किया गया। दूसरे पक्ष के लोग घायल प्रीति को इलाज को पयागपुर सीएचसी ले गये। 

Related News
1 of 1,456

वहाँ चिकित्सकों ने मारपीट का प्रकरण होने की वजह से उसे विशेश्वरगंज सीएचसी ले जाने की सलाह दी। शुक्रवार की दोपहर में प्रीति को विशेश्वरगंज सीएचसी लाए। प्रीति के देवर जोगेन्द्र ने छोटकऊ उर्फ प्रेमराज सहित पांच के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कराई। शुक्रवार की रात में प्रीति की हालत बिगड़ने पर उसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया। घायल को जिला अस्पताल को लाए जाने के दौरान युवती की मौत हो गई। जिस पर लाश देर रात में वापस थाने लाई गई। एसएचओ सूरज प्रसाद ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने ने बताया कि जोगेन्द्र की और से दर्ज कराई गई एनसीआर को बलवा, पथराव, मारपीट, गैर इरादतन हत्या व गर्भस्थ शिशु की मौत की धाराओं में प्राथमिकी में परवर्तित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट होगी। तहकीकात की जा रही है।

(रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...