Diesel Cars: डीजल वाहनों पर लगेगा 10 प्रतिशत अतिरिक्त Tax ? जानें क्या बोले गडकरी…

0 149

भारत में डीजल इंजन वाली गाड़ियां (Diesel Cars) खरीदना जल्द ही महंगा हो सकता है। इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से तीन बयान दिये गये हैं। डीजल इंजन पर केंद्रीय मंत्री ने क्या बयान दिया है। हम आपको इस खबर में यही बता रहे हैं।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को दिल्ली में SIAM द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री की ओर से जानकारी दी गई कि प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। इससे हमारी सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें..शिवपाल ने केशव प्रसाद मौर्य को बताया ‘अपशगुन’, बोले- जहां प्रचार किया वहां BJP हारी…

 

मैंने पिछले आठ-दस दिनों से एक पत्र तैयार किया है, जो मैं उनसे अनुरोध करने जा रहा हूं।’ वित्त मंत्री आज शाम 5।30 बजे मेरे घर बैठक के लिए आने वाले हैं। भविष्य में डीजल से चलने वाले सभी इंजनों पर 10 फीसदी अतिरिक्त जीएसटी लगाएं। ताकि इसका बदलाव जल्द हो, वरना लोग जल्दी सुनने के मूड में नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री ने वाहन निर्माताओं से देश में पेट्रोल और डीजल के बजाय वैकल्पिक ईंधन के साथ-साथ अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक और अन्य प्रौद्योगिकी वाले वाहन लाने का अनुरोध किया। ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके।

 

Related News
1 of 1,065

22 फीसदी डीजल गाड़ियां घटकर 18 फीसदी पर आ गई 

 

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने डीजल इंजन (Diesel Cars) पर अतिरिक्त 10 फीसदी जीएसटी लगाने के अपने पहले के बयान के बाद एक बार फिर बयान दिया। उन्होंने दूसरी बार कहा कि 2014 के बाद 22 फीसदी डीजल गाड़ियां घटकर 18 फीसदी पर आ गई हैं। अब जब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बढ़ रही है तो गाड़ियों की संख्या नहीं बढ़नी चाहिए। आप भी अपने स्तर पर निर्णय लें, ताकि डीजल गाड़ियाँ कम से कम हों। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं वित्त मंत्री से सिफारिश करूंगा कि डीजल से ज्यादा प्रदूषण हो रहा है। इस पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाया जाना चाहिए।

 

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...