G20 summit को लेकर अखिलेश का तंज- ‘विदेशी मेहमानों को सोने की थाली में छप्पन भोग परोसे…और देशवासियों को..
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट किया, अगला चुनाव इस भेद को मिटाने के लिए लड़ा जाएगा. दिखावा भी एक धोखा है या इसे तकिया कलाम का पर्यायवाची भी कहा जा सकता है। भाजपा द्वारा दिखाए गए झूठे सुनहरे सपनों की नींद से जनता जाग चुकी है, वैसे भी भूखी आंखें सुनहरे सपने नहीं देख सकतीं…
इससे पहले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा था. स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट किया कि राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ के साथ ऐसा भद्दा मजाक करके मोदी सरकार ने देश के मान-सम्मान को धूमिल करने का घृणित कार्य किया है, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं. मोदी सरकार को देश की जनता से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए और अशोक स्तंभ लगी थालियों में खाना परोसने के फैसले से बाज आना चाहिए.
ये भी पढ़ें..राहुल का BJP पर जोरदार हमला, कहा- मैंने गीता पढ़ी है…भाजपा का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं
विदेशी मेहमानों को सोने की थाली में छप्पन भोग परोसे… और देश के करोड़ों लोग है बस पाँच किलो अनाज के भरोसे!
अगला चुनाव इसी भेद को मिटाने के लिए लड़ा जाएगा।
दिखावा भी छलावा होता है या कहिए जुमले का पर्यायवाची.
भाजपा के दिखाए झूठे स्वर्णिम स्वप्न की नींद से जनता जाग गयी है, वैसे…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 10, 2023
आपको बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन में आए दुनिया भर से मेहमानों के लिए खाना सोने और चांदी से बने खास बर्तनों में परोसा गया था. इस मामले को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा है. जी-20 समिट में आए मेहमानों के लिए जयपुर की कंपनी आईआरआईएस ने खाने के लिए चांदी के बर्तन तैयार कराए. इस भोजन के जरिए विदेशी मेहमान भारतीय संस्कृति की विरासत से परिचित हुए, लेकिन भोजन की थाली को लेकर राजनीति शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)