ड्रोन कैमरे से हो रही है आदमखोर कुत्तों की खोज

0 42

सीतापुर — उत्तर प्रदेश सीतापुर के खैराबाद में आदमखोर कुत्तों के आतंक से अब तक 12 मासूमों की जान जा चुकी है।वहीं कुत्तों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने अब ड्रोन और नाइट विजन कैमरों से इलाके में नजर रखकर इन्हें पकड़ने और मारने की कवायत शुरू कर दिया है।उधर सीतापुर पुलिस का कहना है कि 12 टीमें गठित कर कुत्तों की खोज की जा रही है।

Related News
1 of 1,456

दरअसल सिटी मैजिस्ट्रेट हर्षदेव पांडेय ने बताया कि आदमखोर कुत्तों से निजात पाने के लिए मथुरा से डॉग कैचर बुलाए गए हैं। उनके द्वारा अभी तक 20 से ज्यादा कुत्तों को कैद किया गया है। इन आदमखोर कुत्तों को गोला गोकर्ण नाथ के जंगलों में छोड़ा जाएगा। कई लोगों का कहना है कि सीतापुर के खैराबाद में एक बूचड़खाना था जहां से मांस के टुकड़े इन कुत्तों को खाने को मिलते थे। योगी सरकार आने के बाद नियमों को कड़ाई से लागू किया गया और बूचड़खाना बंद कर दिया गया जिसके बाद मांस न मिलने की वजह से ये कुत्ते आदमखोर हो गए और इस वजह से ये बच्चों को अपना शिकार बना रहे है।

(रिपोेर्ट-सुमित बाजपेयी, सीतापुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...