बेटे की शादी के लिए लालू को मिली 6 सप्ताह की अंतरिम जमानत
न्यूज डेस्क — आखिरकर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को शुक्रवार को बेटे की शादी में शरीख होने के लिए जमानत मिल ही गई । झारखंड हाईकोर्ट ने लालू को 6 सप्ताह की जमानत दी है ।
बता दें कि अपने बेटे तेज प्रताप यादव की शादी के लिए लालू को तीन दिन की पेरोल मिली थी और वे गुरुवार को ही पटना पहुंचे थे । चारा घोटाले में आरोप सिद्ध हो जाने के बाद वे रांची की बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे हैं ।
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव को मेेडिकल ग्राउंड्स पर यह जमानत दी गई है । उनके साथ दो डॉक्टरों को भी भेजा गया है जिससे उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सके । करीब साढ़े चार महीने बाद जब वे अपने घर पहुंचे तो समर्थकों ने शानदार अंदाज में उनका स्वागत किया । तबियत खराब होने के चलते वे व्हीलचेयर से घर पहुंचे थे ।
उल्लेखनीय है कि लालू को जमानत और पेरोल दोनों इसी शर्त पर दी गई हैं कि वे मीडिया से बातचीत नहीं करेंगे । गौरतलब है कि पहले भी कई बार लालू ने मीडिया के सामने बात कर पूरे मामले को नया मोड़ देने की कोशिश की थी ।बता दें कि तेज प्रताप की शादी विधायक चंद्रिका यादव की बेटी ऐश्वर्या राय से हो रही है. शादी का समारोह बिहार वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में पूरे धूमधाम से होगा. चंद्रिका यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय के पुत्र हैं.