शर्मसारः सुविधा शुल्क न देने पर बुजुर्ग आरएसएस कार्यकर्ता को पुलिस ने पीटा
बहराइच— एक तरफ जहाँ प्रदेश के डी जी पी पुलिस कर्मियों को आम जनता के साथ बेहतर तरीके से पेश आने की हिदायत देने के साथ ही लोगों को न्याय देने की नसीहत देतें है । तो दूसरी और प्रदेश के जनपद बहराइच की नगर कोतवाली पुलिस पर इसका कोई असर नही दिखायी दे रहा है ।
इसकी एक बानगी उस वक्त देखने को मिली जब कुछ माह पूर्व गायब हुयी अपनी बाइक के मिलने पर नगर कोतवाली में उसे रिलीज कराने गये एक बुजुर्ग की और से सुविधा शुल्क न मिलने पर वहां तैनात दीवान ने उन्हें अपशब्द कहते हुये । उनके साथ मारपीट की । बुजुर्ग आर एस एस के कार्यकर्ता भी है । उन्होंने अधिकारियों से मिलकर अपने साथ कि गयी मारपीट की शिकायत की है । जिसके बाद मामले में जांच के आदेश दे दिये गये है ।
नगर कोतवाली इलाके के रहने वाले साठ वर्षीय बुजुर्ग रामकुमार आर एस एस के कार्यकर्ता है । कुछ माह पूर्व उनकी बाइक चोरी हो गयी थी । जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया था । रामकुमार का कहना है । कि कोर्ट से गाड़ी रिलीज करने का आर्डर मिलने के बाद वो कोतवाली नगर अपनी बाइक लेने के लिये गये तो वहां तैनात सुरेश यादव नाम के दीवान ने उनसे गाड़ी देने के बदले सुविधा शुल्क की मांग की और जब उन्होंने इंकार कर दिया तो दीवान ने उन्हें अपशब्द कहते हुये उनके साथ मारपीट करते हुये भगा दिया । इस मामले में बुजुर्ग ने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात कर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है । जिसके बाद पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये गये है । वहीं नगर कोतवाली पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है ।
(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)