Rajendra Gudha: लाल डायरी के तीन पन्ने ने खोली गहलोत सरकार की खुली पोल !

0 142

कांग्रेस से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बुधवार को यहां लाल डायरी (red diary) के तीन पन्ने जारी किए और दावा किया कि इसमें सीएम के बेटे और आरसीए के बीच लेनदेन का जिक्र है। उन्होंने सरकार पर उन्हें ‘ब्लैकमेल’ करने का भी आरोप लगाया। गुढ़ा पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य मंत्रियों पर हमलावर रहे हैं। एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने दावा किया कि यह डायरी कांग्रेस के दिग्गज नेता और मुख्यमंत्री के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ ने लिखी थी। गुढ़ा ने कहा, ”डायरी में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के लेन-देन कोड वर्ड में हैं और मुख्यमंत्री के सचिव और उनके बेटे वैभव गहलोत के बारे में भी बातें लिखी गई हैं।”

जारी किए गए पन्नों के मुख्य बिंदु-

“वैभव जी और मैंने आरसीए चुनाव खर्चों पर चर्चा की, कैसे भवानी सामोता फिक्सिंग के बाद भी जनता का पैसा नहीं दे रहे हैं.. भवानी सामोता ने ज्यादातर लोगों से किया हुआ वादा पूरा नहीं किया है..मैंने कहा ठीक है नहीं तो.. तो भवानी सामोता ने कहा कि मैं इसे सीपी सर के संज्ञान में रखूंगा.. फिर 31 जनवरी तक आपको बताऊंगा..

(भवानी सामोता पूर्व आरएएस और आरसीए के वर्तमान सचिव हैं। दावा किया जाता है कि वह विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी के करीबी हैं। वैभव गहलोत वर्तमान में आरसीए अध्यक्ष हैं।) उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ की लिखावट का दावा किया और कहा कि वह इस डायरी के पन्नों के बारे में खुलासे करते रहेंगे। उन्होंने घोषणा की, “अगर मैं जेल गया, तो मेरे भरोसेमंद लोग ये पन्ने आपको भेजते रहेंगे।”

ये भी पढ़ें..Nuh Violence: नूंह हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, गुरुग्राम में इमाम की हत्या, मस्जिद में लगाई आग

Related News
1 of 615

गुढ़ा ने कहा कि आज दिखाए गए पन्नों में आरसीए के भ्रष्टाचार और लेन-देन का स्पष्ट उल्लेख है। पूर्व मंत्री ने कहा, ”मैं सरकार को ब्लैकमेल नहीं कर रहा हूं, बल्कि सरकार मुझे ब्लैकमेल कर रही है और रंधावा ने मुझ पर माफी मांगने का दबाव भी डाला था।” रखना चाहते थे ताकि सारे तथ्य आधिकारिक तौर पर सामने आ जाएं। मंत्री पद से बर्खास्त होने के बाद गुढ़ा ने सदन में लाल डायरी लहराकर हड़कंप मचा दिया।

24 जुलाई को वह लाल डायरी (red diary) लेकर स्पीकर के सामने पहुंचे और संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल की टेबल पर पहुंचकर अपना माइक नीचे रख दिया। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने उन्हें धक्का देकर दूर कर दिया। गुढ़ा को पूरे सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया। गुढ़ा के साथ-साथ बीजेपी विधायक मदन दिलावर को भी निलंबित कर दिया गया।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...