Kulgam: रहस्यमय हालात में सेना का जवान लापता, कार में मिले खून के निशान

0 166

भारतीय सेना का एक सैनिक दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम जिले स्थित अपने पैतृक गांव अशथल से बीते शनिवार की शाम रहस्यमय परिस्थितियों में लापता (Indian Army Soldier missing) हो गया है. भारतीय फौज और सुरक्षाबलों ने उसका पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है. पूरे इलाके को घेर लिया गया है और संयुक्त अभियान शुरू किया गया है.

खून से सनी मिली कार

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुलगाम के अशथल क्षेत्र का निवासी जावीद अहमद वानी पुत्र मुहम्मद अय्यूब वानी कल शाम से लापता हैं. वह कुछ खरीदारी के लिए चावलगाम बाजार गए थे. वापस आते समय उन्होंने दूसरा रास्ता चुना था. लापता जवान की खून से सनी कार उसके घर से 3 किलोमीटर दूर मिली है. एक अधिकारी ने कहा, ‘कल शाम, वो अपने पहचान पत्र (जेके-18बी 7201) वाली ऑल्टो गाड़ी में कुछ खाद्य पदार्थ लेने चावलगाम इलाके में गए थे. तब से, वो अपने घर नहीं लौटे हैं.’

ये भी पढ़ें..Sediqullah Atal: 21 साल के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, एक ओवर में जड़े दिए 7 छक्के और 48 रन

इस बीच, लापता सैनिक (Indian Army Soldier missing) की मां ने एक वीडियो संदेश में अपने बेटे की वापसी की दुआ मांगते हुए अपील की है कि जिन्होंने ने भी उनके कलेजे के टुकड़े को अगवा किया है वो उसे रिहा कर दें. उन्होंने ये भी कहा, ‘मेरा बेटा निर्दोष है और वह बहुत छोटा है. अगर मेरे बेटे ने कोई गलती की है तो मैं माफी मांग रही हूं. मैं सभी से अपील करती हूं कि मेरे बेटे को घर लौटने की इजाजत दी जाए.’

Related News
1 of 1,065

ईद पर छुट्टी मनाने आया था घर

जवान ईद-उल-अजहा के बाद से छुट्टी पर था. जिसकी तैनाती लेह, लद्दाख में है. अधिकारियों ने बताया कि उसका पता लगाने की कोशिशें जारी हैं. सैनिक का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. इस तरह की घटना काफ़ी समय के बाद कश्मीर में देखने को मिली है. पिछले साल प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन ने सेना के जवान समीर अहमद मल्ला का अपहरण कर लिया था और उसकी हत्या कर दी थी. जिसका शव जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एक बगीचे में मिला था.

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...