मिशन 2024 का CM योगी ने किया शंखनाद, विपक्षी एकता पर साधा निशाना
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर सोमवार को वाराणसी में (CM Yogi In Varanasi) प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने मिशन 2024 का शंखनाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दुनिया के सामने सुशासन का मॉडल पेश किया है। इसी वजह से आज वह जिस देश में जाते हैं वहां उन्हें सर्वोच्च सम्मान मिलता है। वैश्विक स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ा है। वैश्विक आपदा और आपदा के समय आज दुनिया भारत को संकटमोचक के रूप में देख रही है।
ये भी पढ़ें..Himachal: अचानक आई बाढ़ से हाईवे पर लगा 15 किमी लंबा जाम, 200 पर्यटकों ने सड़क पर गुजारी रात
एक दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री (CM Yogi In Varanasi) भाजपा के जन संपर्क अभियान के तहत जगतपुर इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाणपत्र देने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा, समृद्धि और सुशासन से ही देश आगे बढ़ता है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की हालिया अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन वहां की संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो स्वागत हुआ उससे दुनिया भर में 140 करोड़ भारतीयों का गौरव बढ़ा है।
मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष एकजुट है, जो पहले नहीं बोलते थे वो मोर्चा बना रहे हैं। सभी कांग्रेस के साथ मिलकर देश के खिलाफ साजिश में शामिल हो गये हैं। यह हमारे और आने वाली पीढ़ियों के लिए अच्छा नहीं है। हम सब मिलकर 2024 में बीजेपी को सत्ता में लाएंगे।
शहर में बढ़ीं यातायात की सेवाएं
बैठक में मुख्यमंत्री (CM Yogi In Varanasi) ने 09 वर्षों में काशी में हुए विकास का जिक्र करते हुए कहा कि वाराणसी में यातायात की सेवाएं, वायु सेवा, जलसेवा और सड़क सेवा के साथ रेल सेवा कई गुना बढ़ी है। जिले में फोरलेन, सिक्सलेन हाईवे का जाल बिछा हुआ है। वाराणसी से लेकर प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ समेत कई बड़े शहर फोरलेन से जुड़ गये हैं।
वाराणसी में हुई जी-20 बैठक का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जी-20 देशों के लोग काशी की खूबसूरती से अभिभूत हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव हुआ। जनसभा में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, प्रदेश सरकार के मंत्री, वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, जिला व महानगर अध्यक्ष आदि भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)