Wrestler Protest: बृजभूषण को क्लीन चिट, पॉक्सो मामले में दिल्ली पुलिस ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

0 196

भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली पुलिस ने राऊद एवेन्यू कोर्ट में पॉस्को मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। पुलिस की इस क्लोजर रिपोर्ट में नाबालिग के यौन शोषण केस में बृजभूषण शरण के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले है। इस मामले में पुलिस से बृजभूषण को क्लीन चिट मिल गई है। चार्जशीट में असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का नाम भी है।

1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

बता दें कि पहलवानों ने बीते महीने WFI के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह पर उनके यौन शोषण के आरोप लगाए थे, इसके बाद दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी और आज उसने इन आरोपों पर 15 जून को कोर्ट में अपनी 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। वहीं पाक्सो मामले में बृजभूषण बड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है। इस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उनके खिलाफ इस केस में कोई सबूत नहीं मिले हैं लिहाजा हम इस मामले की जांच बंद कर रहे हैं। उधर कोर्ट ने पुलिस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई तय की है।

ये भी पढ़ें..Cyclone Biparjoy: भारी तबाही मचा सकता है तूफान ‘बिपरजॉय’, कल गुजरात के कच्छ तट से टकराएगा

Wrestlers-Protest

Related News
1 of 1,066

दरअसल नाबालिग ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए अपने पहले बयान में यौन शौषण की बात कही थी। लेकिन दूसरे बयान में नाबालिग ने यौन शौषण का आरोप वापस ले लिया था। नाबालिग पहलवान ने कहा कि उसका यौन शोषण नहीं बृजभूषण ने कुश्ती ट्रायल में भेदभाव किया था। जिसके चलते मेरा ”सिलेक्शन नहीं हुआ था मैंने बहुत मेहनत की थी। मैं डिप्रेशन में थी इसलिए गुस्से में यौन शौषण का मामला दर्ज करवाया था”

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि बीते महीने 23 अप्रैल को देश के शीर्ष तीन पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक बृजभूषण सिंह शरण (Brij Bhushan Sharan Singh) के ऊपर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए धरने (Wrestler Protest) पर बैठ गए और उनके इस्तीफे की मांग कर रह थे। इसके बाद उन्होंने बृजभूषण सिंह शरण पर यौन शौषण के आरोप लगाए जिस पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की थी। फिलहाल पाक्सो मामले में बृजभूषण बड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...