अखिलेश यादव ने लखीमपुर से ‘लोक जागरण यात्रा’ का किया शुभारंभ

0 170

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अधिलेश यादव ने ‘लोक जागरण यात्रा’ का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा यूनिवर्सिटियों में एक ही रंग, एक ही विचारधारा के लोगों को बैठाकर नौकरियों पर हमला हो रहा है। इन सब चीजों से जनता को जागरूक करने के लिए समाजवादी पार्टी के इसी तरह के कार्यक्रम लगातार चलते रहेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का बहुत अच्छा अनुभव रहा है। इसीलिए बाबा साहब के रास्ते और कांशीराम ने जो फौज तैयार की थी, उसका साथ सपा देगी। बड़ी संख्या में बहुजन समाज को समाजवादी विचारधारा से जोड़ेंगे।

ये भी पढ़ें..सुहागरात की सेज पर हुई दूल्हा-दुल्हन की मौत, पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

लखीमपुर खीरी जिले में आयोजित पार्टी प्रशिक्षण शिविर को लेकर सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण शिविर चलाने का प्रयास करेगी। इसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर आने वाले समय में समाज के सामने आने वाली चुनौतियों को लेकर जनता के बीच ले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में संविधान को खतरा है, लोकतंत्र को चोट पहुंच रही है, समाजवादी आने वाले समय में इन चुनौतियों का मुकाबला करने का काम करेंगे. आज किसान और युवा दुखी है। अखिलेश ने ‘लोक जागरण यात्रा’ निकालने के सवाल पर कहा कि यह यात्रा लोगों को इससे जोड़ने के लिए है. माताएं, बहनें, पुरुष और युवा सभी को जोड़ने का काम करेंगे।

lok-jagran-yatra

Related News
1 of 1,350

उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विपक्षी दल के नेता अखिलेश यादव ने मंगलवार को यहां से ‘लोक जागरण यात्रा’ का शुभारंभ किया। यह यात्रा लखीमपुर खीरी से धौरहरा तक जायेगी। इस यात्रा का थीम ‘सामाजिक न्याय और जातीय जनगणना’ रखा गया है। इसके माध्यम से सपा दलितों और पिछड़ों को अपने साथ जोड़ने का दावा कर रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने की बात कर रही है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...