अब नपेंगे संपत्ति का ब्यौरा न देने वाले अफसर
लखनऊ– संपत्ति का ब्यौरा नहीं देने वाले अफसरों पर प्रदेश की योगी सरकार सख्ती करने जा रही है। प्रदेश सरकार अब तक संपत्ति का ब्यौरा नहीं देने वाले अफसरों को नोटिस भेज कर जवाब मांगने जा रही है। नियुक्ति विभाग के एक अफसर ने बताया कि ब्यौरा न देने वाले अफसरों को अब नोटिस भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार अभी भी 30 आईएएस और 26 पीसीएस अफसरों की संपत्ति का ब्यौरा नियुक्ति विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है ।
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सभी मंत्रियों और अधिकारियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने का आदेश दिया था। राज्य सरकार ने एक सप्ताह में यह ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा था। बाद में 15 दिन का समय और दिया गया लेकिन अभी भी कुछ अफसरों ने ब्यौरा नहीं दिया है।
प्रदेश में लगभग 450 आईएएस और 950 पीसीएस अफसरों की तैनाती है। बताया जा रहा है कि सरकार अब ब्यौरा न देने वाले अफसरों को और अधिक समय देने के पक्ष में नहीं है।