UP Nikay Chunav 2023: लखनऊ में कल होगा पहले चरण का मतदान , इन वोटरों पर रहेगी नजर

0 235

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav ) के पहले चरण का मतदान गुरूवार (चार मई) को है। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मतदान स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी किये गये है। राजधानी लखनऊ के 770 मतदान केन्द्रों पर महिला कर्मियों (बूथ स्तर अधिकारी) को तैनात किया गया है। इनका काम केवल उन महिलाओं को चिन्हित करना होगा जो घूंघट और बुर्का पहनकर वोट के लिए मतदान स्थल पहुंचेंगी। नगरीय निकाय चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाए इसके लिए सारी तैयारियां की जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें..CBI की बड़ी कार्रवाई, WAPCOS के पूर्व CMD गिरफ्तार, छापेमारी में 38 करोड़ की नकदी बरामद

जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मतदान केन्द्रों पर जल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, बूथ पर सजग मतदान कर्मी की व्यवस्था जैसे तैयारियों पर अंतिम मुहर लगाई। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा है। इसके साथ ही फर्जी वोट न पड़े, इसके लिए मतदान केंद्र पर उन मतदाता महिला कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है, जो मतदान के लिए घूंघट और बुर्का पहनकर आएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मोबाइल फोन जैसे उपकरण की अनुमति नहीं होगी। दो सौ मीटर के दायरे में कोई अन्य व्यक्ति नहीं जा सकता है। दो सौ मीटर के बाहर तक या मतदान केन्द्र के चलित मार्ग तक वाहनों को लाया जा सकता है।

up-nikay-chunav

Related News
1 of 1,497

मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखकर वाहनों को चलित मार्ग तक चलने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में मतदान की पूरी तैयारी हो चुकी है। मतदान केन्द्रों को संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस के अनुसार बांटा गया है। इसमें 75 अतिसंवेदनशील प्लस, 145 अतिसंवेदनशील और 114 संवेदनशील मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। अतिसंवेदनशील प्लस की सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किया गया है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...