लखनऊ सुपर जाइंट्स आज इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) में अपने अभियान आगाज करेगी. पिछले साल आईपीएल (IPL) में डेब्यू करने वाली लखनऊ पहली बार अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी। 10 टीमों के साथ खिताब के लिए शुरू हुई जंग में लखनऊ को कुल 14 मैच खेलने हैं जिसमें से 7 मैच अपने घर में और 7 मैच घर के बाहर खेले जाएंगे।
लखनऊ का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के होगा. ipl 2023 का तीसरा मैच आज शाम 7:30 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। ये पहला मौका है जब इकाना स्टेडियम में IPL का मैच हो रहा है। दोपहर से ही दर्शकों का इकाना स्टेडियम पहुंचना हुआ शुरू, मैच को लेकर युवाओं में दिख रहा है गजब का जोश, सीएम योगी मैच देखने जाएंगे इकाना स्टेडियम, इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच का शुभारंभ करेंगे।
केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स अपने होम स्टेडियम से IPL 2023 सीजन की शुरुआत करेगी। साथ ही, यह मैच LSG कप्तान केएल राहुल के लिए चुनौती से भरा होगा। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम में ऋषभ पंत का ना होना फैंस को थोड़ा निराश भी कर रहा है। दिल्ली की कमान डेविड वार्नर के हाथों में रहेगी।
CM योगी करेंगे मैच का उद्घाटनशाम 7 बजे CM योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में मैच का उद्धघाटन करेंगे। साथ ही, वह लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हो रहे इस मैच को खुद स्टेडियम में बैठ कर देखेंगे। वहीं स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भरी भीड़ लगी हुई है>
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला IPL मैच देखेंगे।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/0krXFIkXAe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2023
लखनऊ सुपर जायंट्स– केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, प्रेरक मांकड़, जयदेव उनादकट, अवेश खान, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, स्वप्निल सिंह, नवीन-उल -हक, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, युधवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, मनन वोहरा।
दिल्ली कैपिटल्स– वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान , रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, रेली रोसौव, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरेल।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)