BJP ने राहुल गांधी को बताया राजनीति का ‘मीर जाफर’, कहा- शहजादे… ये नहीं चलेगा, माफी मांगनी होगी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान पर सियासत जारी। भाजपा लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर है। साथ ही राहुल गांधी से माफी मांगने का दबाव बना रही है। इस बीच मंगलवार को भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से की।
पात्रा ने कहा कि राहुल को विदेश में भारतीय लोकतंत्र का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए पात्रा ने कांग्रेस व राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि राफेल मुद्दे पर उन्होंने 2019 में सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी थी। राहुल गांधी को इस बार भी माफी मांगनी होगी।
उन्होंने कहा कि जिस तरह ‘मीर जाफर’ ने ईस्ट इंडिया कंपनी को नवाब बनने में मदद की थी। ठीक उसी तरह राहुल गांधी लंदन में बयान देकर अंग्रेजों से मदद मांग रहे हैं। राहुल गांधी का आरोप है कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जाता। जिसका जवाब देते हुए पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी खुद सदन की कार्यवाही में ठीक से भाग नहीं ले रहे हैं। राहुल गांधी की उपस्थिति महज 52 फीसदी है। उन्होंने छह चर्चाओं में भाग लिया और 52 प्रश्न पूछे। यह राष्ट्रीय औसत और जिस राज्य से वे आते हैं, केरल के औसत से बहुत कम है।
गौरतलब है कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण गत सोमवार 13 मार्च से शुरू हुआ है और तब से ही भाजपा राहुल गांधी द्वारा भारत के लोकतंत्र के बारे में लंदन में दिए गए बयान को लेकर माफी मांगने की मांग पर अड़ी हुई है। जबकि कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल अडानी समूह से जुड़े मामले की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराने पर जोर दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)