81 लाख कैश, 30 बीघा जमीन, 40 तोला सोना… मामाओं ने भांजी को शादी में दिए करोड़ों के उपहार?

0 173

राजस्थान के नागौर जिले में एक शादी समारोह में मामाओं द्वारा अपनी भांजी (दुल्हन) को तीन करोड़ रुपये से अधिक का तोहफा दिया. जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. इतना ही यह शादी वीडियो भी वायरल हो रहा जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल यहां एक रिवाज होता है मायरा का जिसमें भाई अपनी बहन के बच्चों (भांजा-भांजी) की शादी में लेकर जाते है. इसी रिवाज के तहत तीन मामाओं ने मिलकर अपनी भांजी की शादी में 3 करोड़ से अधिक रुपये का मायरा भरा है. जिसमें कैश, सोने के आभूषण, जमीन के कागजात और ट्रैक्टर शामिल था. जिसे देखकर वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया.

ये भी पढ़ें…हिमाचल में बड़ा हादसा, इनोवा ने 9 राहगीरों को कुचला, 5 की मौत

बता दें कि नागौर जिले की डेह तहसील (जायल उपखंड) के बुरडी गांव में घेवरी देवी और भंवरलाल पोटलिया की बेटी अनुष्का की बुधवार शादी थी. दुल्हन के नाना भंवरलाल गरवा ने अपने तीन बेटों हरेंद्र, रामेश्वर और राजेंद्र के साथ उपहार तीन करोड़ से ज्यादा के उपहार लेकर पहुंच थे. घेवरी देवी और उनका परिवार इस भाव से अभिभूत था. भंवरलाल ने कहा कि घेवरी परिवार में इकलौती बेटी है और उसकी किस्मत की वजह से उसके तीनों बेटों के पास इतनी संपत्ति है.

Related News
1 of 1,066

गौरतलब है कि शादियों में कई रीति-रिवाज होती. शादी में ही एक रिवाज मायरा का जिसे कई जगहों पर भात भी कहते है. इस रिवाज में भाई अपनी बहन के बच्चों की शादी में मायरा लेकर जाते हैं. जहां तीन मामाओं झाड़ेली गांव की रहने वाली अपनी भांजी की शादी में तीन कोरोड़ से अधिक का मायरा भरा. जिसमें 81 लाख रुपये कैश, 30 लाख का प्लॉट सहित 16 बीघा खेत, 40 तोला सोना व 3 किलो चांदी, एक धान से भरा हुआ नया ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक स्कूटी तोहफे में दी गई. इतना ही नहीं इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

 

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...