ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, 22 वर्ष के सफर का हुआ अंत

0 213

ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले 22 साल से क्रिकेट खेल रहे दिग्गज खिलाड़ी शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को उनके संन्यास की जानकारी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के ट्विटर हैंडल से दी गई। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की पोस्ट पर शॉन मार्श ने कॉमेंट कर अपने संन्यास की पुष्टि की।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शॉन मार्श ने 2001 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उस वक्त उनकी उम्र 17 साल थी। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शॉन मार्श वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम से ही खेलते थे। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 183 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 12032 रन हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शॉन मार्श के नाम 32 शतक दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें..Delhi Liquor Policy: सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 21 मार्च तक टली

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी शॉन मार्श (Shaun Marsh,) ने अपने 22 साल के करियर में 177 लिस्ट ए के मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें 44.45 की औसत से उनके नाम 7158 रन हैं। लिस्ट ए में शॉन मार्श के 19 शतक हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शॉन मार्श का औसत 41.20 का है। शॉन मार्श ने 2022 में प्रतिष्ठित शेफ़ील्ड शील्ड प्रतियोगिता जीती थी।

इस टूर्नामेंट के उन्होंने फाइनल मैच में उन्होंने कप्तानी भी की थी, क्योंकि टीम के नियमित कप्तान और उनके भाई मिचेल मार्श फाइनल मैच नहीं खेले थे। इसके बाद मिचेल मार्श शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी 2022-23 का सीजन भी खेलने वाले थे, लेकिन इंजरी की वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। बस इंजरी के बाद उन्होंने अब संन्यास की घोषणा कर दी।

Related News
1 of 269

सेलेक्टर्स ने नहीं किया कॉल, शॉन मार्श ने दिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का संकेत | Shaun Marsh considers his International Cricket Career is over - Hindi MyKhel

– शॉन मार्श के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.31 की औसत से 2265 रन बनाए हैं। टेस्ट करियर में शॉन मार्श के नाम 6 शतक और 10 अर्द्धशतक दर्ज हैं। शॉन मार्श ने सितंबर 2011 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं जनवरी 2019 में उन्होंने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

– व्हाइट बॉल क्रिकेट की बात करें तो शॉन मार्श ने 73 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 40.77 की औसत से 2773 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए उन्होंने 7 शतक और 15 अर्द्धशतक लगाए हैं। शॉन मार्श ने अपना वनडे डेब्यू 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। जून 2019 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने आखिरी वनडे खेला है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...