महीने भर में हिला अडानी का पूरा साम्राज्य, अमीरों की टॉप-30 लिस्ट से भी हुए बाहर, अब रह गई इतनी संपति

0 194

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट ने गौतम अडानी (gautam-adani) के पूरे साम्राज्य को हिला कर रख दिया है। 24 जनवरी 2023 का वो तारीख जो अडानी के लिए काला दिन बन गया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के लिए कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उन्हें एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं. अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी टॉप-30 की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं.

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी अरबपतियों की लिस्ट में 33वें नंबर पर पहुंच गए हैं. अडानी ग्रुप के Net Worth में आ रही इस गिरावट के वजह से दुनिया के अमीरों में उनका दबदबा भी कम हो गया है. बीते साल 2022 में अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने एक महीने में ही उनका पूरा साम्राज्य हिलाकर रख दिया.

ये भी पढ़ें..कैंसर से खराब हो गया था प्राइवेट पार्ट, डॉक्टरों ने हाथ पर ही बना दिया नया ‘लिंग,’ लोग हैरान

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हिला अडानी का पूरा साम्राज्य

अमेरिकी रिसर्च फर्म Hinderburg की 24 जनवरी को अडानी ग्रुप पर रिपोर्ट सामने आने के बाद तस्वीर पूरी बदल गई. अडानी ग्रुप एक के बाद एक संपत्ति गंवाता चला गया. 23 जनवरी 2023 को गौतम अडानी टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क, बर्नाडे अर्नाल्ट और जेफ बेजोस के बाद चौथे नंबर पर थे. उस समय उनकी नेटवर्थ लगभग 116 अरब डॉलर थी. लेकिन 24 जनवरी को जैसे ही Hinderburg की रिपोर्ट सामने आई, अडानी ग्रुप के शेयर डगमगा गए. अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट होने लगी. समूह का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक गिर चुका है.

Related News
1 of 1,063

adani

अडानी के पास अब रह गई इतनी संपत्ति

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी (gautam-adani) की मौजूदा वक्त में संपत्ति 35.3 अरब डॉलर रह गई है. इतनी संपत्ति के साथ अब वे दुनिया के 33वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वहीं ब्लूमबर्ग अमीरों की लिस्ट में अडानी 25वें नंबर से खिसक के 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर लगभग 85 प्रतिशत तक टूट गए हैं. समूह के कुल मार्केट कैपिटालइजेशन में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. बीते साल सितंबर 2022 में गौतम अडानी 150 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ नंबर एक की कुर्सी की ओर बढ़ते जा रहे थे.

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...