…और मंत्री जी के कार्यक्रम में हंगामा काटने वाली छात्राओं के साथ हुआ ये
फतेहपुर– उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गाँधी मैदान में 5 मई को प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचौरी द्वारा कौशल विकास के कार्यक्रम में बेरोजगार युवाओ को नौकरी का जॉब कार्ड वितरण करने आये थे।
वहीँ छेड़छाड़ से आजिज छात्राओं ने मंत्री के कार्यक्रम में पहुंचकर हंगामा काट इंसाफ की गुहार लगाई और विधायक पर दोषियों के संरक्षण का आरोप लगाया। जहाँ मंत्री जी सत्ता के विधायक विक्रम सिंह के होने पर छात्राओं की बात सुने बगैर चलते बने। जिसके बाद मीडिया द्वारा छात्राओं से बात की गई तो छात्राओं ने इंसाफ ना मिलने पर आत्महत्या की धमकी देकर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
छेड़छाड़ से आजिज छात्राओं ने कैबिनेट मिनिस्टर के कार्यक्रम में जमकर काटा हंगामा
वहीँ एडिशन एसपी ने बताया की पीड़ित छात्राओं द्वारा छेड़खानी का आरोप तीन लड़को पर लगाया था और मंत्री के कार्यक्रम में जाकर हंगामा काटा था। छात्राओं की शिकायत पर तीनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है |
(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )