नहीं थम रहा जिन्ना तस्वीर विवाद , एएमयू छात्रों का धरना पांचवे दिन भी जारी
अलीगढ़–अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के यूनियन हाॅल में लगी पाकिस्तान जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर उठा विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। बाबे सैयद पर छात्रसंघ का धरना प्रदर्शन आज पांचवे दिन भी जारी रहा।
छात्रों ने जेएनयू की तर्ज पर हमें आजादी दो के नारे लगाये। धरने पर सपा कांग्रेस और बसपा के नेता पहुॅचकर अपना समर्थन दे रहे है। एएमयू की छात्राएं भी नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में धरने पर पहुॅची। उधर पुलिस ने हिन्दूवादी संगठनों के दो नेताओं को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। हिन्दूवादी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आज बाइकों पर आपत्ति जनक नारेबाजी करते हुए मुस्लिम आबादियों में भ्रमण कर शहर के माहौल को बिगाड़ने की नापाक कोशिश की। कस्बा खैर में कुछ हिन्दूवादी लोगों ने जिन्ना की तस्वीर दीवार पर लगाकर लघुशंका करके अपना रोष जताया। यही नहीं मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में लेकर जिले के बाहर छोड़ दिया और धरने पर नहीं जाने दिया।
एएमयू के यूनियन हाल में लगी मौहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर भाजपा के सांसद सतीश गौतम ने वीसी को पत्र लिखा। इसके बाद हिन्दूवादी संगठनों के नेताओं ने गत दो मई को एएमयू के बाॅबे सैयद गेट पर पहुॅच कर जिन्ना का पुतला फूंका और आपत्ति जनक नारेबाजी की। गेट के निकट गेस्ट हाउस में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी रूके थे। जो छात्रसंघ के कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। वहाॅ मौजूद कुछ एएमयू के छात्र व सुरक्षा कर्मियों ने इन नेताओं को रोका तो हिन्दूवादी नेताओं ने मारपीट की। इससे आक्रोशित छात्र भारी संख्या मे आ गये। जिन्हेे पुलिस ने रोका तो नौंकझौंक हुई। बाद में पथराव, लाठी चार्ज व अश्रुगैस का प्रयोग हुआ। जिसमें एएमयू के 28 छात्र और पुलिस प्रशासन के 13 लोग घायल हो गये थे। छात्रों ने इसके बाद ही बाबे सैयद गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह धरना आज पांचवे दिन भी जारी रहा। धरने पर लगातार स्थानीय सपा कांगे्रस व बसपा के नेताओं का पहुॅचना और भाषण देकर अपना समर्थन देना जारी है।
शहर में शांति बनाये रखने और एएमयू के धरने को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर के अलावा देहात के थानों का फोर्स, आएएफ, पीएसी के साथ ही मण्डल के अन्य जिलों से फोर्स मंगाकर तैनात किया गया है। साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कराई जा रही है। जिन्ना की तस्वीर को लेकर खैर कस्बा में हिन्दूवादी संगठनों के लोगों ने दीवार पर जिन्ना की तस्वीर लगाकर उसके ऊपर लघुशंका करके रोष जताया। वहीं पुलिस ने हिन्दूवादी छात्रनेता अमित गोस्वामी व योगेश वाष्र्णेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ )