मकर संक्रांति पर रंग-बिरंगी पतंगों से ढंक गया आसमान, स्काई लालटेन ने मोहा मन
गुलाबी नगरी जयपुर का आसमान शनिवार को मकर संक्रांति पर रंग-बिरंगी पतंगों से ढंक गया. यहां पर लोगों ने खिली धूप में मकर संक्रांति का त्योहार उत्साह से मनाया. दिनभर जयपुर के आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें कुलांचे भरती रहीं और छतों से ‘वो काटा वो काटा’ का शोर गूंजता रहा।
ये भी पढ़ें..PM मोदी ने गंगा विलास क्रूज को दिखाई हरी झंडी, टेंट सिटी का भी किया लोकापर्ण
मकर संक्रांति पर श्रद्धालु शहर के गलता तीर्थ के साथ-साथ पड़ोसी जिले अजमेर के पुष्कर पहुंचे और पवित्र सरोवरों में डुबकी लगाई. इसके बाद सूर्य को अर्घ्य दिया और मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना भी की. इधर, युवाओं व बच्चों ने पतंगबाजी का आनंद लिया. शहर में मकर संक्रांति पतंगबाजी का सबसे बड़ा अवसर माना जाता है. यहां विशेष रूप से परकोटे वाले शहर में इस त्योहार को लेकर जबरदस्त जुनून रहता है.
शनिवार को सुबह होते ही बच्चे और युवा घरों की छतों व खुले मैदानों में पहुंच गए. इसके बाद शहर के आसमान में रंग बिरंगी, अलग-अलग आकार की पतंगें नजर आने लगीं. पतंगों व मांझे की दुकानों के साथ-साथ गजक रेवड़ी व मूंगफली वाली दुकानों पर अच्छी भीड़ रही. हालांकि बाकी बाजार अपेक्षाकृत सूने रहे. लोगों ने त्योहार का जमकर आनंद लिया.
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए इस पर्व को दिलों में सद्भाव की मिठास घोलने वाला बताया. गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘मकर संक्रांति के पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं. सूर्यदेव की उपासना, उदारता, दान और धर्म परायणता का यह पर्व जीवन में उत्साह और उमंग का संचार बढ़ाता है. सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक पर्व सांस्कृतिक एकता और सद्भाव की मिठास दिलों में घोलता है.’’
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)