Bank Holiday: दिवाली से पहले निपटा ले बैंक से जुड़ा जरूरी काम, कई दिन बंद रहेंगे बैंक
अक्टूबर का महीने त्योहारों (Bank Holiday in october) से भरा हुआ है ऐसे में अगर आपको बैंक का कोई भी काम है तो उसको तुरंत निपटा लें. इस महीने में अभी 14 दिन बचे हैं, जिसमें से 9 दिन बैंक बंद रहेंगे यानी सिर्फ 5 दिन ही बैंक ओपन रहेंगे. दिवाली (Bank holidays on diwali) जैसे बड़े त्योहार पर आपको पैसे से जुड़ा काम हो सकता है तो ऐसे में आप पहले से ही प्रबंध करके रख लें.
ये भी पढ़ें..कानपुर के हाईप्रोफाइल ज्योति हत्याकांड में पति समेत 6 दोषी करार, कल सुनाई जाएगी सजा
आरबीआई जारी करता है लिस्ट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की जाती है, जिसमें सभी शहरों के बैंक हॉलिडे के बारे में जानकारी दी जाती है. आरबीआई (RBI) साल के शुरुआत में ही बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है, जिससे ग्राहकों और कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.
दिवाली पर बैंक हॉलिडे लिस्ट
- 22 अक्टूबर – चौथा शनिवार
- 23 अक्टूबर – रविवार
- 24 अक्टूबर – काली पूजा /दिवाली / नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में छुट्टी)
- 25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में छुट्टी)
- 26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस (अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में अवकाश रहेगा
- 27 अक्टूबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा ( गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में छुट्टी)
- 30 अक्टूबर – रविवार
- 31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में अवकाश रहेगा)
चेक करें ऑफिशियल लिंक
बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)