उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 64,अलर्ट जारी

0 132

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात आए आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई. जिससे प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है. वहीं मरने वालों आकड़ा अब 64 पहुंच चुका है. जबकि अकेले आगरा मंडल में अब तक 43 लोगों की मरने की पुष्टी हो चुकी है.फिलहाल पुलिस और जिला प्रशासन तबाही के आकलन में जुटा हुआ है.

Related News
1 of 296

उधर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि बुधवार रात सूबे में आयी तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के कारण हुए हादसों में 64 लोगों की मौत हो गयी. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख, घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की है.वहीं हादसों में हुई मौत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीड़ित परिवार के प्रति दु:ख जाहिर किया है.जबकि माैसम विभाग ने प्रदेशभर में अलर्ट जारी किया है.

गौरतलब है 132 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से आए आंधी-तूफान में ग्रामीण इलाकों में जमकर तबाही मचाई. तूफान का सबसे ज्यादा असर खेरागढ़, फतेहाबाद, पिनाहट और अछनेरा में हुआ है. करीब 90 मिनट तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के चलते सैकड़ों पेड़ और होर्डिंग गिर पड़े, जबकि देहात में कई मकानों की छत उड़ गई. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी आंधी के आसार बने रहेंगे.

मौसम विभाग के विशेषज्ञ प्रोफेसर ध्रुवसेन सिंह के मुताबिक अगले 48 घंटे में हवाओं के रूख में बदलाव और अधिक तापमान के चलते सूबे के कई जिलों में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटों में यूपी के गोरखपुर, देवरिया, बलिया, महराजगंज और बहराइच के साथ पश्चिमी यूपी के बरेली, मुरादाबाद और मेरठ से भी जुड़े इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...