बिहार में नई सरकार के विधानसभा में बहुमत पेश करने से पहले कई राष्ट्रीय जनता दल के कई नेताओं के घर सीबीआई ने छापेमारी की है। वहीं सीएम नितीश कुमार के विधनासभा में विश्वास मत स पहले स्पीकर विजय सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया। इस बीच, एक तरफ जहां नीतीश सरकार विधानसभा में बहुमत साबित कर रही है तो दूसरी तरफ आरजेडी नेताओं पर बिहार से लेकर गुरुग्राम तक सीबीआई की छापेमारी जारी है।
RJD के इन नेताओं के घर CBI की छापेमारी:
सीबीआई के अधिकारी आज सुबह ही RJD के इन नेताओं राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम, विधान परिषद के सदस्य सुनील सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य सुबोध राय और फैयाज अहमद के पटना स्थित घर पहुंचे। वहीं सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम में बिहार में आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत पांच नेताओं पर छापेमारी की है। इस छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनील सिंह ने कहा कि यह जानबूझकर किया जा रहा है। वो इस उम्मीद में यह सब कर रहे हैं कि डर के मारे RJD के विधायक उनके साथ चले जाएंगे।
दूसरी तरफ गुरुग्राम स्थित मॉल में भी सीबीआई की रेड पड़ी है, जिसका संबंध लालू यादव के परिवार से बताया जा रहा है। यह छापेमारी लैंड फ़ॉर जॉब देने के मामले में हो रही है। जानकारी के मुताबिक इस कंपनी का संबंध तेजस्वी यादव समेत लालू प्रसाद यादव के परिवार से भी है।
RJD नेता ने भाजपा को बताया जिम्मेदार:
बता दें कि छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि यह सब भाजपा का काम है। यह केंद्रीय एजेंसियां अब भाजपा के निर्देशों पर काम करती है। क्योंकि आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट है। मनोज झा ने कहा, “हमारे उप मुख्यमंत्री ने एक बैठक में कल कहा था कि वो इस स्तर तक जाएंगे और 24 घंटे से पहले ही यह हो गया। वो और भी नीचे गिर गए हैं।”
ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)