किसानों के गेहूं न खरीदने पर मंत्री साहब ने मंडी अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार
जालौन– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों प्रदेश के लगातार दौरे पर है और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कारवाही कर रहे है। उन्ही की तर्ज पर प्रदेश के सभी मंत्री भी अपने अपने जिलों में जाकर निरीक्षण कर रहे है जिससे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कारवाही की जा सके।
बुधवार को जिले के प्रभारी व प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार जैकी गेहूं खरीद केंद्र का जायजा लेने माधौगढ़ की गल्ला मंडी अचानक पहुँच गये। जिससे मंडी में बने खरीद केंद्र पर हड़कंप मच गया। जहां किसानों ने अपनी समस्या मंत्री को बताई तो मंत्री जी आग बबूला हो गये और उन्होने मंडी सचिव को तत्काल बुलाया लेकिन मंडी सचिव मौके पर नहीं थे। मौके पर मौजूद मंडी सहायक कमलेन्द्र के मिलने पर मंत्री ने उसकी जमकर फटकार लगाई और उसके खिलाफ तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही।
कारागार मंत्री मंडी में गेहूं की खरीद की जानकारी करने माधौगढ़ की गल्ला मंडी पहुंचे थे। जहां किसानों को मंत्री के आने की सूचना मिली तो मौजूद किसान अपनी व्यथा सुनाने पहुँच गये। किसानों ने मंत्री को बताया कि वह अपनी गेहूं की ट्राली लेकर पिछले 8 दिनों से खड़े है लेकिन उनका गेहूं खरीदा नहीं जा रहा है। साथ ही जिसका गेहूं लिया जा रहा उससे 50 रुपये कुंतल के हिसाब से रुपये लिया जा रहा है। यह सुनकर मंत्री जी आग बबूला हो गये और उन्होने मौजूद मंडी के सहायक अधिकारी कमलेन्द्र को बुलाकर खूब फटकारा और तत्काल एसडीएम को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये।
बाद में कारागार मंत्री जैकी ने बताया कि उन्हे मंडी में बहुत गड़बड़ी मिली जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे और शाम तक मंडी के जिस अधिकारी की शिकायत उन्हे बैठक में मिलेगी उसको निलंबित किया जायेगा।
( रिपोर्ट – अनुज कौशिक , जालौन )