शिकारी कर रहा था मोर का शिकार, ग्रामीणों की सजगता हुआ गिरफ्तार 

0 54

बहराइच — भदवारा गांव के पास स्थित के निकट एक वन्य तस्कर खाबड़ लगाकर मोरों को मार रहा था। इसकी जानकारी मंगलवार को ग्रामीणों को लगी। सभी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर युवक  को मय मृत मोरों के साथ कब्जे में ले लिया।

वन रक्षक की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। दरअसल मामला कोतवाली नानपारा अंतर्गत भदवारा-सखौली मार्ग पर सरयू नहर की शाखा स्थित है। इस नहर के निकट गांव निवासी करिया खान दो दिनों से खाबड़ लगाकर मोरों को मार रहा था। इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो सभी मंगलवार को नहर के निकट पहुंचे। नहर के पास खाबड़ में फंसा मोर दिखाई दिया। साथ ही मौके पर बोरी में मृत मोर मिला। इस पर सभी ने करिया खान को घेर लिया। पुलिस को सूचना दी। मौके पर मटेरा चौकी इंचार्ज अजय कुमार पांडेय तथा महीप शुक्ला पहुंचे। उन्होंने मृत मोरों के साथ करिया खान को गिरफ्तार कर लिया। 

Related News
1 of 1,456

शिकार में प्रयुक्त खाबड़ व अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया। नाराज ग्रामीणों को पुलिस ने समझा बुझाकर शांत किया। वहीं खाबड़ में फंसे एक मोर को लेकर पुलिसकर्मी भौखारा में स्थित पशु चिकित्सालय लाए। यहां पर चिकित्सक डॉ. कपिल मौजूद नहीं थे। वन दरोगा सत्यजीत वर्मा ने बताया कि वन रक्षक रामखेलावन की तहरीर पर करिया खान के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। मृत मोरों को दफनवा दिया गया है। चौकी इंचार्ज अजय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

(रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...