यूपी बोर्ड रिजल्ट 2018: इंटर में रजनीश, आकाश संयुक्त रूप से टॉपर, हाईस्कूल में अंजली ने मारी बाजी
न्यूज डेस्क — देश के सबसे बड़े परीक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट के 2018 के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए. हाईस्कूल में 75.16 प्रतिशत और इण्टर में 72.43 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं.
यूपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार समय से पहले अप्रैल माह में घोषित किए गए रिजल्ट पर राज्य सरकार की सख्ती और नकल विहीन परीक्षा कराने का पूरा असर दिखायी दिया है. यही वजह है कि पिछली बार की तुलना में इस बार पास होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत कम रहा.
बता दें कि पिछले वर्ष हाईस्कूल में जहां 81.18 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए थे. वहीं इण्टरमीडिएट में 82.62 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे. हालांकि हर बार की ही तरह हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत ज्यादा है. हाईस्कूल की परीक्षा में इलाहाबाद की अंजली वर्मा में 96.33 फीसदी अंक हासिल कर टापर बनीं है. जबकि दूसरे नम्बर पर फतेहपुर की यशस्वी को 94.50 प्रतिशत और तीसरे नम्बर पर संयुक्त रूप से दो छात्रों सीतापुर के विनय कुमार वर्मा को 94.17 प्रतिशत और गोण्डा के शनि वर्मा को भी 94.17 प्रतिशत अंक मिले हैं.
बात अगर इण्टरमीडिएट की करें तो इण्टरमीडिएट में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला 93.20 प्रतिशत अंक हासिल कर लेकर टापर बने हैं. पहले ही स्थान पर बाराबंकी के आकाश मौर्या को भी रजनीश शुक्ला के ही बराबर अंक मिले हैं. वहीं गाजीपुर की अनन्या राय 92.60 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं. तीसरे नम्बर पर संयुक्त रूप से मुरादाबाद के अभिषेक कुमार को 92.20 प्रतिशत और बाराबंकी के अजीत पटेल को भी 92.20 प्रतिशत अंक मिले हैं.