प्रशासन की सह पर दबंग कर रहे ग्राम पंचायतों के तालाबों पर कब्ज़ा

0 32

फर्रुखाबाद —फ़र्रुखाबाद के कई ग्राम पंचायतों के तालाबों की सरकारी जमीनो पर दबंगो ,माफियाओ द्वारा अवैध कब्जे किये जा रहे है। गांव की रौनक बने तालाब धीरे धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं। वही सीएम योगी के आदेशो के बाद भी तहसील व जिला प्रशासन दबंग भूमाफियाओ के मामले में मौन है। 

जिले में वर्षो पहले सैकडो तालाब हुआ करते थे।लेकिन वर्तमान समय में शहर से लेकर गांवों के अंदर ज्यादातर तालाबों में लोगो ने गंदकी डाल डाल कर भर दिया।जिसमे नगर पालिका की पूर्ण रूप से भागी दारी रही है।जिन लोगो ने मछली पालने के लिए नगरपालिका से तालाब का पट्टा कराया था।उन्ही लोगो ने उसकी प्लाटिंग कर दी।जिसका जीता जागता उदाहरण डिग्गी तालाब है।जहाँ पर आज आलिशान मकान बने हुए है।फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भोलेपुर में एक तालाब है।जिसको स्थानीय निबासियो ने चारो तरफ से कब्जा करना शुरू कर दिया है।वही पूरे मोहल्ले के घरो की गंदकी उस तालाब में फेकी जा रही है।इस तालाब में गंदकी होने से मच्छड़ की पैदावार इतनी ज्यादा है।कि रात के समय उस तालाब के पास से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है।शहर के मोहल्ला बढ़पुर में शीतला माता मन्दिर के पास प्राचीन तालाब है।जिसकी मान्यता थी।कि जो आदमी चेचक से पीड़ित होता था।इस तालाब में स्नान करने से चेचक खत्म हो जाती थी।लेकिन इस तालाब पर भी भू माफियाओ की नजर पड गई।तालाब के चारो की जमीन बेच दी।

Related News
1 of 1,456

वर्तमान समय में इस तालाब का हाल यह है कि लैट्रिन टैंक के पानी से लेकर हर प्रकार की गंदकी इसमें छोड़ी जा रही है।लेकिन नगरपालिका ने कभी इसको साफ़ कराने की जहमत नही उठाई है।उसका कहना था।अधिकतर तालाबों के पट्टे कर दिए गए है।यही आलम रहा तो जमीन में बाटर लेबिल बढ़ाने में मददगार साबित हो रहे तालाबों का नामो निशान मिट जायेगा।जिले के सातों ब्लाकों के जितने भी गांव है हर गांव में तालाब हुआ करते थे।लेकिन सभी पर लोगो ने किसी न किसी प्रकार से कब्जा कर रखा है।जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जिले में तालाब मुक्त कराने की मुहिम शुरू कर दी है उसी के तहत 100 तालाबो को चिन्हित करके उनको खाली कराया गया है।उन तालाबो पर लोगो ने फसल उगाकर कब्जा किया था।उसके साथ ही इसी प्रकार की कार्यवाही चलती रहेगी।क्योकि सभी तालाबो को मुक्त कराकर उनको मूल रूप में लाया जायेगा दूसरी तरफ जिन लोगो ने तालाबो के पट्टे कराकर उसकी प्लाटिंग कर दी है।उनको उस तालाब से बेदखल करने के बाद उसको मुक्त कराया जायेगा।जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

 

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...