फर्रुखाबाद: जिले की बेटियों ने किया नाम रोशन !

0 97

फर्रुखाबाद —कल सुबह से ही परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्सुकता दिखाई दे रही थी; वहीँ बहुत से छात्र छात्राये नर्वस थे। जिले में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में बेटियों ने नाम रोशन किया।

जंहा हाई स्कूल में श्रेया ने जिले में प्रथम स्थान पाया वही इंटर की परीक्षा में निधि यादव ने बाजी मार दी। हाईस्कूल की परीक्षा में जिले के आरएस पब्लिक इंटर कालेज राजेन्द्र नगर मोहम्मदाबाद की छात्रा श्रेया ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।उसे 91.33 प्रतिशत अंक मिले।वही दूसरे स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर सेनापति का छात्र कमल सिंह जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उसे 91.17 प्रतिशत अंक मिले। वही कायमगंज के सीपी विधा निकेतन का छात्र गौरव अवस्थी तीसरे स्थान पर रहा।उसे 90.50 प्रतिशत अंक मिले।

Related News
1 of 1,456

वही इंटर की परीक्षा में एसजीएसएम देवी कालेज बहोरिकपुर जहानगंज की छात्रा निधि यादव ने जिले में बेटियों का नाम रोशन किया।उसे 500 में 449 अंक मिले। वही दूसरे नम्बर पर मेजर एसडी सिंह कालेज मोहम्मदाबाद के आर्यन कुमार ने दूसरा स्थान जिले में प्राप्त किया। उन्हें 500 अंको में 443 अंक मिले। साथ जब यह खुश खबरी उसने घर जाकर अपने माता पिता को दी तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा उन्होंने मिठाई लाकर पहले अपने बेटे का मुह मीठा कराया उसके परिवार के साथ मिलकर खुशी बांटी आर्यन की आगे की पढ़ाई उसके हिसाब से कराई जायेगी।सीपी विधा निकेतन कायमगंज के छात्र अभिषेक को 500 अंको में से कुल 442 अंक मिले।वही तीसरे नम्बर पर ही नगला अनूप फर्रुखाबाद के एसडीएस स्कूल की आकांक्षा रही उसे 500 में से 442 अंक मिले।राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में स्कूल में सबसे अधिक नम्बर पानी वाली छात्रा रितिका यादव अपने पिता के साथ बहुत ही खुश नजर आ रही थी स्कूल कैम्पस में सहेलियों के साथ सेल्फी भी ले रही थी।

भाजपा सरकार ने आने वाले समय को देखते हुए प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने लिए हर कालेज में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए थे।जिस कारण हजारो लोगो ने परीक्षा भी छोड़ दी थी।फिर भी जो पढ़ने वाले छात्र छात्राये थे।उन्होंने मेहनत करके दिखा दिया कि मेहनत में कितना दम होता है।यदि लगन हो तो कोई काम मुश्किल नही होता है।लेकिन इस हाईस्कूल व इंटर में लड़कियों ने बाजी मारी है।

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...