इस आईपीएल कुछ टीमें शानदार फॉर्म में चल रही है। वहीं आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर दो चैंपियन टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली की टीम से मिली हार के बाद केकेआर की टीम, फिर भी वह पिछले मैच की हार से वापसी करना चाहेगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स पांच मैच खेल छह अंक से दूसरे स्थान पर बना हुआ है।
आज का मैच जीत KKR टीम कर सकती है वापसी:
श्रेयस अय्यर की टीम दिल्ली के डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ वाले मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने नहीं टिक सकी। इतना ही नहीं उनका मजबूत गेंदबाजी कर्म भी धराशायी हो गया था। वहीं आज के मैच में जीत के लिए केकेआर नीतीश राणा, आंद्रे रसेल और सैम बिलिंग्स से और अधिक निरंतरता की उम्मीद करेगी।
जीत के इरादे से उतरेगी हैदराबाद की टीम:
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी करने में थोड़ी परेशानी हो रही है क्योंकि टीम पहले दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए विफल रही। लेकिन इस समस्या का निदान भी सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और विलियमसन की बदौलत दूर हो गया। क्योंकि पिछले दो मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। साथ ही आज के मैच में हैदराबाद की टीम भी जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
केकेआर की प्लेइंग-11
श्रेयस अय्यर (कप्तान), एरॉन फिंच, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग-11
केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)