पीएम मोदी ने भाजपा के स्थापना दिवस से पहले बीजेपी सांसदों को दिया ये संदेश, जानें क्या कहा

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस से एक दिन पहले पीएम मोदी ने पार्टी के सांसदों को सेवा और समर्पण की भावना के साथ काम करने की सलाह दी है।

0 162

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस से एक दिन पहले पीएम मोदी ने पार्टी के सांसदों को सेवा और समर्पण की भावना के साथ काम करने की सलाह दी है। उन्होंने पार्टी के सांसदों से आग्रह किया कि जनता के बीच जाकर  केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। पीएम ने इस बात को अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा है। बीजेपी अपने स्थापना दिवस से 14 दिनों तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने अपने सांसदों से स्थापना दिवस और सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में प्रतिदिन एक बड़ा आयोजन करने और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने को कहा है।

पीएम मोदी ने सांसदों से किया आग्रह:

प्रधानमंत्री मोदी पार्टी के स्थापना दिवस पर बुधवार को यानी कल डिजिटल माध्यम से भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पार्टी ने कल यानी बुधवार को कई कार्यक्रमों के आयोजन का फैसला किया है। वहीं सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि कि बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बैठक में राज्यसभा में पार्टी के सदस्यों की संख्या 100 तक पहुंचने का उल्लेख किया और इसे पार्टी की बड़ी उपलब्धि बताया।  वहीं संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से पार्टी की ओर से आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।

सांसद करेंगे जनसेवा:

Related News
1 of 1,065

बता दें कि पीएम मोदी ने बैठक के दौरान सांसदों से कहा कि आप सभी को जनसेवा के लिए खुद को समर्पित कर देना चाहिए। पार्टी के सांसद और अन्य सदस्य सात अप्रैल को ‘‘आयुष्मान भारत’’ की योजना के प्रभावों को बताएंगे। वहीं आठ और नौ अप्रैल को होने वाले कार्यक्रमों में केंद्र, गरीबों के लिए आवास योजना और हर घर नल से जल योजना पर काम करेंगे। इसके अलावा पार्टी नौ अप्रैल को ज्योतिबा फुले और 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती व्यापक स्तर पर मनाने की तैयारी कर रही है। 12 अप्रैल को कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के महत्व पर भी बताया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि सब लोग  स्कूलों का दौरा करें और छात्रों को टीका लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

 

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...