आग से चार घरों की गृहस्थी खाक, एक घर मे 4 मई को आनी थी बारात

0 20

इटावा–  इटावा में आगज़नी की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। कहीं दुकानों में आग तो कहीं खेतो में आग से फसल नष्ट हो रही है । गर्मी का तापमान बढ़ते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं ।

Related News
1 of 1,456

कुनैरा गांव के पास मैनपुरी मार्ग पर कच्चे बने एक घर मे आग लग गई । आग इतनी तेजी से बढ़ी की बगल से बने घरों में एक एक करके आग बढ़ती चली गई फिर चार घरों ने आग पकड़ ली । आग इतनी भयावह थी कि चारो घरों की ग्रहस्थी का सामान राख कर दिया और एक घर मे 4 तारीख को लड़की की बारात आनी थी उस घर मे रखा लाखों का दहेज के सामान भी जलकर नष्ट हो गया । ग़रीब के घर शादी कैसे होगी यह तो उस लड़की का नसीब तय करेगा ।

गाँव वालों ने पुलिस को सूचना दी और फायर बिग्रेड को सूचना दी लेकिन प्रशाषन टस से मस भी न हुआ । गाँव वालों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर पाए लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया । इस आग ने गरीब की दो बकरियां भी जलकर मर गई । आक्रोशित गाँव वालों ने प्रशासन की अनदेखी की वजह से इटावा – मैनपुरी मार्ग को जाम कर दिया । जाम लगते ही प्रशासन की दो घंटे बाद नींद खुली एस डी एम व् सीओ ने आकर गाँव वालों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया और आश्वसन दिया कि नुकसान की भरपाई सरकारी मदद से करा दी जाएगी । 

(रिपोर्ट – विवेक दुबे , इटावा )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...