बसपा सुप्रीमों मायावती ने भाजपा और सपा पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने पर और सपा के वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होने पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने जोरदार हमला बोला है।

0 139

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने पर और सपा के वोट प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होने पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने जोरदार हमला बोला है। इसके अलावा सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है। मायावती ने भाजपा और समाजवादी पार्टी पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।

मायावती ने ट्वीट कर भाजपा और सपा पर लगाया आरोप:

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ‘बहन जी’ ने ट्वीट करते हुए लिखी है, ‘यूपी में सपा और भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत जग-जाहिर रही है। इन्होंने विधानसभा आम चुनाव को भी हिन्दू-मुस्लिम कराकर यहां भय और आतंक का माहौल बनाया, जिससे खासकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ और सपा को एकतरफा वोट देने की भारी भूल की, जिसको सुधार कर ही बीजेपी को यहां हराना संभव है।

Related News
1 of 1,345

दरअसल, इससे पहले भी मायावती ने भाजपा को सपा संरक्षक मुलायम सिंह से खुलकर मिला हुआ बता दिया था। वहीं इस विधानसभा चुनाव में जो परिणाम सामने आए हैं बीएसपी को कत्तई ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी। बीएसपी की ना सिर्फ सीट कम हुई है बल्कि पार्टी का वोट बैंक भी काफी घटा है। इसके आलवा बसपा सुप्रीमों मायावती अब से 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कोशिश है कि कैसे कैडर लीडरशिप दोबारा से डेवलप किया जाए। जिससे पार्टी का कोर वोट बैंक कहीं छिटकने ना पाए।

 

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...