कुशीनगर हादसाःघायल बच्चों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

0 11

कुशीनगर — उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में 13  स्कूली बच्चों की मौत हो गई.बता दें यह हादसा तब हुआ जब स्कूली बच्चों से भरी वैन मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी तभी ट्रेन से टकरा जाने से 13 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है।

वहीं इस हादसे का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा। साथ ही उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी।

Related News
1 of 1,456

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं यहां परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने आया हूं. प्रात: ही मैंने इस संबंध में रेलमंत्री से बातचीत की. प्रथम दृष्टया इस मामले में वैन ड्राइवर की गलती सामने आ रही है. ड्राइवर ईयर फोन लगाकर वैन चला रहा था. उसकी आयु को लेकर भी कुछ बातें सामने आ रही हैं. गोरखपुर कमिश्नर (आयुक्त) को जांच के आदेश दिये गये हैं.’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कुशीनगर के बिशनपुरा क्षेत्र में एक स्कूल बस को मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर दुख जताते हुए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा करते हुए सभी घायलों को उचित इलाज मुहैया करवाने के लिए कहा है। साथ ही इस हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...