लोकसभा की सदस्यता से अखिलेश यादव ने दिया इस्तीफा, अब यूपी की राजनीति पर करेंगे फोकस

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज यानी मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता पद से इस्तीफा दे दिया है।

0 245

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज यानी मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद सपा मुखिया ने लोकसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा देने का फैसला ले लिया। अब वह करहल से विधायक रहेंगे। दरअसल, अभी हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और बड़ी जीत हासिल की थी।

अखिलेश ने लोकसभा पद से दिया इस्तीफा:

अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला से मिलकर उन्‍हें अपना इस्‍तीफा सौंपा। वहीं इस बात पर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर लोकसभा की सदस्यता कायम रख सकते हैं। लेकिन मंगलवार को जिस तरह से उन्होंने संसद पहुंचकर लोकसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया। क्योंकि अब वह प्रदेश की राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय रहना चाहते हैं। इस दौरान वहां पर उनके साथ पार्टी नेता रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव आजमगढ़ सीट से सांसद चुने गए थे।

अखिलेश के इस्तीफा पर भाजपा का तंज:

Related News
1 of 1,350

समाजवादी पार्टी जहां अखिलेश के इस फैसले को उचित बता रही है। तो दूसरी तरफ भाजपा नेताओं का कहना है कि वैसे तो सपा का यह अंदरुनी मामला है लेकिन सच्चाई ये है कि अखिलेश यादव को यह आभास हो गया है कि 2024 में भी पार्टी का हश्र ऐसा ही होने वाला है। दरअसल, वह अपना पूरा ध्यान अगले पांच सालों तक विधानसभा में ही लगाना चाहते हैं। इसलिए 2024 में सांसद का चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं।

 

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...