खबर का असर,शिक्षा मित्रों का शिक्षण कार्य छीना, कार्य के प्रति नही थी लगन

0 13

फर्रुखाबाद — जिले में यूपी समाचार  की खबर का असर हुआ है । यूपी समाचार ने होमवर्क मांगने पर बच्चों की पिटाई की खबर प्रमुखता से चलाई थी । चैनल का सज्ञान लेकर  जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दोनो महिला शिक्षा मित्रो का स्कूल मे अलग अलग ब्लॉक के स्कूलों में ट्रांसफर कर दिया है ।

शिक्षाधिकारी ने सात दिनो मे स्कूल ज्वाईन न करने पर निलम्बन की दी चेतावनी दी हैफर्रुखाबाद में होमबर्क मांगने पर बच्चों की पिटाई के मामले में एक नया मोड़ आ गया है । जिलाबेसिक शिक्षाधिकारी अनिल कुमार से बच्चों के परिजनों ने लिखित शिकायत करने के बाद जांच कर दोनों शिक्षा मित्रो को  दोषी पाया था ।जिस कारण उनको गांव के स्कूल से हटाकर दूसरे विकास खण्डों के स्कूल में भेज दिया गया है ।

Related News
1 of 1,456

जहां पर दोनों को तीन दिन के अंदर ज्वाइन करना है ।लेकिन दोनों शिक्षा मित्रों ने ज्वाइन करने की जगह नेता गिरी करनी शुरू कर दी मोहम्मदाबाद विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी,शमशाबाद खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपनी अपनी जांच रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौप दी।उसके बाद उनका अवलोकन के बाद रेखा कटियार व मीरा सिंह दोनों को शिक्षण कार्य बंद करने का आदेश दे दिया है उसके साथ ही साथ सात दिन में जिस स्कूल में उनको शिक्षण कार्य के लिए भेजा गया है यदि ज्वाइन नही किया तो उनकी शिक्षा मित्र का जो पद उससे मुक्त कर दिया जायेगा।

आपको बताते चले  बिकास खण्ड बढ़पुर क्षेत्र के गांव भाऊपुर खुर्द के प्राथमिक विधालय में शिक्षामित्र रेखा कटियार और  मीरा सिंह दोनों शिक्षामित्र मेहदी लगाने का काम कर रही थी।रेखा कटियार मीरा सिंह के सिर में मेहदी लगा रही थी बच्चे बार बार उनको देखने के लिए खड़े हो रहे थे।जिसके मुख्य कारण यह था कि एक से लेकर कक्षा पांच तक के सभी छात्रों को एक ही कमरे में बैठा लिया गया था।जब छात्रा डोली व छात्र राज ने मेहदी लगा रही मेडमो से होमबर्क मांगा तो गुस्से से तिलमिलाई शिक्षामित्रों ने बच्चों की पिटाई कर दी। अपनी माँ व बच्चों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार के पास पहुंच गई फिर उनके सामने ही पूरी घटनाक्रम से अवगत कराया है। 

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...