UP Elections 2022:  छठे चरण का मतदान खत्‍म, जानें कहां हुई कितनी फीसदी वोटिंग…

0 71

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 6 चरण के लिए वोटिंग संपन्‍न हो चुकी है. अब सिर्फ एक चरण के लिए मतदान होना बाकी है, जो 7 मार्च को होगा. छठे फेज  में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, स्‍वामी प्रसाद मौर्य, चंद्रशेखर जैसे नेता का भाग्‍य भी EVM में बंद हो गया. छठे चरण के चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के भी व्‍यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल सके और मतदाता बिना किसी बाधा या भय के अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल कर सकें.

ये भी पढ़ें.. IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच कल होगा मुकाबला, ये होगी भारत की संभावित प्लेइंग-11

इस चरण के चुनाव में प्रदेश के 10 जिलों की 57 सीटों के लिए मतदाता अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. इस चरण के चुनाव में प्रदेश के 10 जिलों की 57 सीटों के लिए मतदाताओं ने वोटिंग की. सबसे अधिक तुलसीपुर, गोरखपुर ग्रामीण और पडरौना में 15-15 प्रत्याशी मैदान में हैं. सलेमपुर में सबसे कम 7 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. छठे फेज के चुनाव में11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

यूपी में 5 बजे तक 53.31 फीसदी मतदान

अंबेडकर नगर में 58.68 फीसदी मतदान

बलिया में 51.74 प्रतिशत मतदान

बलरामपुर में 48.41 फीसदी मतदान

बस्ती में 54.07 प्रतिशत मतदान

देवरिया में 51.51 फीसदी मतदान

गोरखपुर में 53.86 प्रतिशत मतदान

Related News
1 of 1,350

कुशीनगर में 55.01 फीसदी वोटिंग

महराजगंज में 57.48 प्रतिशत मतदान

संतकबीर नगर में 51.14 फीसदी वोटिंग

सिद्धार्थनगर में 49.83 प्रतिश मतदान

इन सीटों के लिए वोटिंग

यूपी चुनाव के छठवें चरण के लिए जिन विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे उनमें गोरखपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, महराजगंज, देवरिया व बलिया शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कटेहरी, टांडा, आलापुर (सु), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसड़ी, उतरौला, बलरामपुर (सु), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सु), बांसी, इटवा, डुमरियागंज में मतदान होगा. इसके अलावा हरैया, कप्तानगंज, रूधौली, बस्ती सदर, महादेवा (सु), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा (सु), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (सु), पनियरा, कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (सु), चौरी-चौरा, बांसगांव (सु), चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (सु), रूद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर (सु), बरहज, बेल्थरा रोड, रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया में वोटिंग होगी.

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...