वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले से विराट-पंत हुए बाहर, रोहित ने इन प्लेयरों को दिया मौका

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आज यानी रविवार को (शाम 7 बजे) सीरीज का आखिरी टी20 मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।

0 670

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आज यानी रविवार को (शाम 7 बजे) सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबले खेलने के लिए  मैदान पर उतरेगी। कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारत की युवा टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले ही टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है। इसके साथ ही अगर आज टी20 मैच में भारतीय टीम जीत दर्ज कर लेती है तो वह दुनिया की नंबर वन टी20 जीतने वाली टीम भी बन जाएगी। तो आइए आपको बताते हैं आज की प्लेइंग-11 में कौन कौन शामिल है।

आखिरी मुकाबले में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका:

बता दें कि विराट कोहली  और ऋषभ पंत आखिरी टी20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे। क्योंकि बीसीसीआई ने दोनों ही खिलाड़ियों को 10 दिन का ब्रेक दिया है। वही दोनों ही ऐसे में हो सकता है कि आखिरी टी20 मैच में श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

कोहली और पंत हुए बाहर:                      

बता दें कि कोहली और पंत की गैरमौजूदगी में आखिरी मैच में श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा तथा रुतुराज गायकवाड़ शामिल किए जा सकते हैं। हालांकि बाकी के भारतीय खिलाड़ियों को 16 मार्च के बाद एक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से दूसरे में स्थानांतरण से छूट मिल सकती है। क्योंकि श्रीलंका टेस्ट सीरीज के खत्म होने और इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत में सिर्फ 11 दिन का अंतर होगा।

ऐसी होगी भारत की संभावित प्लेइंग-11

Related News
1 of 324

रोहित शर्मा (कप्‍तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, रवि बिश्‍नोई, युजवेंद्र चहल

 वेस्टइंडीज टीम:

किरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमीनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसेन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पावेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स और हेडन वॉल्श जूनियर।

 

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...